- Home
- Entertianment
- TV
- कौन है 'Indian Idol 13' की यह कंटेस्टेंट, जिसकी खूबसूरती देख बार-बार मिल रही हीरोइन बनने की सलाह
कौन है 'Indian Idol 13' की यह कंटेस्टेंट, जिसकी खूबसूरती देख बार-बार मिल रही हीरोइन बनने की सलाह
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है। जितना यह शो पॉपुलर हैं, उतने ही इसके कंटेस्टेंट भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। शो के 13वें सीजन की कंटेस्टेंट बिदिप्ता चक्रवर्ती (Bidipta Chakraborty) तो इस कदर फेमस हो रही हैं कि शो पर आने वाले सभी गेस्ट उन्हें एक्ट्रेस बनने की सलाह देकर जा रहे हैं। जी हां, यह सही है और इसकी वजह उनकी सुरीली आवाज नहीं, बल्कि उनकी खूबसूरती है। हाल ही में अपने ज़माने के जंपिंग जैक यानी दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र (Jeetendra) इस सिंगिंग रियलिटी शो पर पहुंचे थे। उन्होंने बिदिप्ता को यह आश्वासन तक दे दिया कि उन्हें लॉन्च करने के लिए उनकी बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) इंडस्ट्री में मौजूद हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए बिदिप्ता चक्रवर्ती की तस्वीरें और जानिए जीतेंद्र ने उन्हें लेकर क्या कहा, साथ ही इंडियन आइडल की इस कंटेस्टेंट के बारे में डिटेल...
| Dec 06 2022, 06:43 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
जीतेंद्र की मौजोदगी में बिदिप्ता ने उनकी फिल्म 'आशा' का 'शीशा हो या दिल हो' और 'जैसे को तैसा' का 'अबके सावन में जी जले' गाने गाए, जिन्हें देखकर ना केवल शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ प्रभावित हुए, बल्कि जीतेंद्र भी उनके कायल हो गए। जीतेंद्र ने बिदिप्ता की तारीफ़ करते हुए कहा, "आप बहुत प्रिटी गर्ल हो। सिर्फ प्रिटी होना महत्वपूर्ण नहीं है, आप जो गा रही हो, उसमें इतना इमोशन और एक्सप्रेशन बना हुआ था, वो देखके मुझे बहुत अच्छा लग रहा था। आप बहुत बढ़िया हीरोइन मटेरियल हो।"
Subscribe to get breaking news alerts
जीतेंद्र ने आगे कहा, "आपको फिल्म जरूर जॉइन करना चाहिए। मैंने बहुत न्यूकमर्स के साथ काम किया है, जितना अभी तजुर्बा है, मैं यह कह सकता हूं कि आप जरूर सक्सेसफुल होंगी और एकता (कपूर) वहां है ही। इसलिए आपको उसके लिए कोशिश करनी चाहिए।" जीतेंद्र के इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि एकता कपूर बिदिप्ता को लॉन्च कर सकती हैं।
जीतेंद्र से पहले सूरज बड़जात्या उन्हें अपने बैनर से लॉन्च करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। सुभाष घई ने उन्हें फिल्मों में आने की सलाह दी थी। आयुष्मान खुराना समेत कई अन्य सेलेब्स भी उन्हें फिल्मों में एंट्री के लिए प्रोत्साहित कर चुके हैं।
मूल रूप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल की रहने वाली बिदिप्ता चक्रवर्ती 'इंडियन आइडल 13' के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जो सीजन की शुरुआत से दर्शकों, जजों और मेहमानों का दिल जीतती आ रही हैं। इंडियन आइडल से पहले वे 'म्यूजिक पाठशाला', 'सारेगामापा लिटिल चैम्प' और 'सारेगामापा 2021' जैसे सिंगिंग रियलिटी शोज में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।
बिदिप्ता अपने पिता के काफी करीब हैं और अपनी सफलता का श्रेय उन्हें ही देती हैं। उन्होंने एक बार एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "यह तस्वीर मुझे मेरे बचपन की म्यूजिकल मेमोरीज याद कराती है।आज मैं यहां तक बचपन में मां और आपके द्वारा दिए गए सपोर्ट की वजह से ही पहुंची हूं। हर चेज के लिए शुक्रिया बाबा।"
और पढ़ें...
विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा ने कर ली सगाई, डायरेक्टर ने इमोशनल मैसेज के साथ शेयर की तस्वीरें
मुसीबत में सिंगर लकी अली, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार
शक्ति कपूर को याद आए वो 3 थप्पड़, जिनकी वजह से छोड़ देना चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री
काजोल क्यों नहीं बनीं सनी देओल की हीरोइन? क्यों 'ग़दर' के तारा सिंह बनते-बनते रह गए गोविंदा