90 के दशक में श्रीजीत सिंह बिनद्रखिया पंजाबी संगीत की बेहद पावरफुल आवाज़ हुआ करते थे। उनके 'मेरी नथ डिग पाए' और 'दुपट्टा तारा सतरंग दा' जैसे गाने काफी पॉपुलर हुए थे। लेकिन नियति को शायद कुछ ही मंजूर था। 17 नवम्बर 2003 को जब हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ, तब वे महज 41 साल के थे।