तलाक न लेकर बेटी के साथ खूबसूरत वक्त बिता रहे हैं राजीव सेन और चारु असोपा, सामने आईं आउटिंग की तस्वीरें

Published : Sep 04, 2022, 04:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) बीते काफी वक्त से अपने तलाक को लेकर चर्चा में थे। हाल ही में कपल ने अनाउंस किया है कि अब वे तलाक नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले का ऐलान करते हुए दोनों ने बताया था कि दोनों ने यह फैसला अपनी बेटी जियाना के लिए किया है। अब हाल ही में यह कपल अपनी बेटी जियाना और मां के साथ घर से बाहर आउटिंग पर निकला। इस आउटिंग की तस्वीरें राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो वायरल हैं। देखें तस्वीरें...

PREV
15
तलाक न लेकर बेटी के साथ खूबसूरत वक्त बिता रहे हैं  राजीव सेन और चारु असोपा, सामने आईं आउटिंग की तस्वीरें

सामने आई तस्वीरों में राजीव सेन अपनी पत्नी चारु, मां और बेटी जियाना के साथ कार में बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में राजीव की मां उनकी बेटी को होल्ड किए नजर आ रही हैं। सभी मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

25

दूसरी तस्वीर राजीव अपनी बेटी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वे उसे कार की छत पर बैठाकर मस्ती कर रहे हैं। वहीं फोटो में प्यारी सी जियाना भी अपने पिता का साथ पाकर काफी खुश नजर आ रही हैं।

35

दोनों ने यह तस्वीरें अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों के साथ बेटी जियाना सेन और राजीव की मां सुभ्रा सेन भी मौजूद रहीं।

45

कुछ दिनों पहले दोनों के तलाक न लेने के फैसले पर राजीव की बहन सुष्मिता ने भी अपनी खुशी जाहिर की थी। इतना ही नहीं दोनों के फैंस भी दोनों को खूब विशेज दे रहे हैं।

55

बता दें कि चारु और राजीव ने दो दिन पहले यही तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी थी कि वे एक दूसरे से तलाक नहीं ले रहे हैं। दोनों के इस ऐलान के बाद इनके फैंस के चेहरे खिल उठे थे। सभी अब यही दुआ कर रहे हैं कि दोनों के बीच दोबारा कोई विवाद न हो।

और पढ़ें...

39 साल पुराने एड में सलमान खान के साथ बिकिनी में नजर आईं थी टाइगर श्रॉफ की मम्मी, देखें वायरल वीडियो

अपनी ही फ्लॉप फिल्म के प्रोड्यूसर्स की मदद करेंगे विजय देवरकोंडा, 'लाइगर' की फीस से लौटाएंगे इतने करोड़ रुपए

दिलीप कुमार के इस सहपाठी का आज तक अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड, फिल्मों में आने से पहले थे काजी

बिना कपड़ों के सीमा बिस्वास के साथ सीन शूट करना नहीं था आसान, इस तरह की थी गोविंद नामदेव ने तैयारी

Recommended Stories