कैटरीना कैफ ने ऐसा क्या कर दिया की फैंस कहने लगे जोकर, देखें 6 तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif shares pictures on Instagram  । बी- टाउन की सबसे फेवरेट कपल में शुमार, विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) ने 9 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह मनाई । इस जोड़े ने खास दिन को सेलीब्रेट करने एक खास स्थान की यात्रा की है। वे अब खास दिन की प्यारी तस्वीरों और वीडियो के जरिेए से फैंस को ट्रीट दे रहीं हैं। ये पिक्स देखकर लग रहा है कि वे  किसी हिल स्टेशन पर पति विक्की कौशल के साथ अपने खास दिनों को एंजॉय कर रही हैं। देखें वेडिंग एनीवर्सरी की कुछ खास पिक्स... 

Rupesh Sahu | Published : Dec 10, 2022 1:59 PM IST / Updated: Dec 10 2022, 09:18 PM IST
16
कैटरीना कैफ ने ऐसा क्या कर दिया की फैंस कहने लगे जोकर, देखें 6 तस्वीरें

आज यानि 10 दिसंबर  एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसे 'ट्रैवल डायरीज़' नाम दिया है । इससे पहले विक्की कौशल ने भी अपने हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था।

26

एनीवर्सरी डायरी
कैटरीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 'ट्रैवल डायरीज' लिखते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस बड़ी फर जैकेट पहने और पोज देती नजर आ रही हैं। दूसरे और तीसरे में हम नेचर की झलक देख सकते हैं। इसकी आखिरी पिक में विक्की कौशल बैक पोज़ देते दिख रहे हैं। 

36

इस पोस्ट पर फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं। इससे पहले दिन में, विक्की ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हॉपस्कॉच खेलते हुए और एक आदमकद शतरंज बोर्ड के बीच से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-  
 https://www.instagram.com/p/Cl-p2QSAsjC/

46

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "हॉपस्कॉच चैंपियन," शारवरी वाघ ने कॉमेन्ट किया, "आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो।"

56

विक्की कौशल ने शादी की पहली सालगिरह पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'समय निकलता जाता है... लेकिन यह आपके साथ सबसे मैजिकली पलों को याद करता  है मेरे प्यार। हमारी शादी को एक साल मुबारक हो। आप जितना सोच सकते हैं, उससे कहीं ज्यादा मैं आपसे प्यार करता हूं।”

66

विक्की कौशल का वर्क प्रंट
विक्की कौशल अगली बार गोविंदा नाम मेरा, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की सह-कलाकार के रूप में दिखाई देंगे। उनके पास सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की फिल्म, मेघना गुलजार की सैम बहादुर भी हैं। कैटरीना कैफ विजय सेतुपति के साथ टाइगर 3, मेरी क्रिसमस में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें- 
5 PHOTOS में देखें आखिर बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को देखकर क्यों हो रहा लोगों को कन्फ्यूजन
विजय-अजित-चिंरजीवी की होगी BOX OFFICE पर जबरदस्त भिंड़त, एक साथ रिलीज हो रही तीनों की
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस एक्ट्रेस से की बेइंतहा मोहब्बत, पूनम से शादी के बाद भी नहीं छोड़ा था पहली वाली का पीछा
पवन कल्याण के क्रेजी फैंस ने इस वजह से सुसाइड करने की दी धमकी, देखें डिटेल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos