एंटरटेनमेंट डेस्क, World Music Day 2022 : फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक के बिना सब सून है। यदि फिल्मों से संगीत को निकाल दिया जाए तो उसमें जान ही नहीं रह जाएगी। मुगले-ए-आजम से लेकर हिना तक, आशिकी से लेकर रंग दे बसंती तक फिल्मों को हिट कराने में गानों के साथ उसके दिल को छू लेने वाले म्यूजिक की बड़ी भूमिका रही है। दरअसल संगीत हम सभी के जीवन में रचा बसा है। प्रकृति के अंग-अंग में संगीत की धुन विद्यमान है। संगीत, मन को सुकून देता है, चित्त को प्रफुल्लित करता है। मरीज़ को नई ऊर्जा देता है, दुनिया में ऐसे कई मौके देखने को मिले हैं, जब मनपसंद संगीत अचेत व्यक्ति को होश में लाने के लिए कारगर साबित हुआ है। देखें विश्व संगीत दिवस को सेलीब्रेट करने की जरूरत क्यों हुई...