सार

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर शबाना आजमी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। फरहान और शिबानी ने 2022 में शादी की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से वायरल हो रही है। हालांकि, अभी तक कपल ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन फरहान की सौतेली मां शबाना आजमी ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है।

यह सब तब शुरू हुआ जब अफवाहें फैलने लगीं कि फरहान अपनी पत्नी शिबानी अख्तर के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, फरहान की सौतेली मां शबाना आजमी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

Emergency की रिलीज से पहले कंगना रनौत को है इस चीज का पछतावा

2000 में हुई थी फरहान की पहली शादी

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2022 में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। शिबानी से पहले फरहान ने साल 2000 में अधुना भबानी से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने 3 साल तक डेटिंग की थी। कपल की पहली मुलाकात फिल्म दिल चाहता है के वक्त हुई थी। इस फिल्म से अधुना ने बतौर बॉलीवुड हेयरस्टाइलिस्ट डेब्यू किया था। शादी के कपल 2 बेटियों के पेरेंट बने, जिनका नाम शाक्या और अकीरा है।

देश का सबसे महंगा गाना, लागत इतनी कि बन जाए पूरी की पूरी फिल्म!

16 साल बाद लिया था फरहान अख्तर-अधुना का हुआ था तलाक

फरहान अख्तर और अधुना ने शादी के 16 साल बाद 2016 में तलाक ले लिया था। हालांकि, कपल का तलाक 2017 में फाइनल हुआ था। इसके बाद दोनों बेटियों की कस्टडी अधुना को मिली थी। दोनों बेटियां वैसे तो मां के साथ रहती हैं, लेकिन पिता से भी दोनों की खास बॉन्डिंग है।

और पढ़ें..

कौन है यह सिंगर, जिसकी पत्नी ने गर्लफ्रेंड के घर जाकर की थी तोड़फोड़