घरेलू उपयोग की चीजों का भी करने लगे उत्पादन
बाबा रामदेव आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ घरेलू उपयोग की चीजें भी बनाने लगे। दंत मंजन, पाउडर, क्रीम, शैम्पू और इस तरह के उत्पाद पतंजलि में बनने लगे, जिनकी मांग बाजार में हमेशा रहती है। यहां तक कि उन्होंने जींस और दूसरे गारमेंट्स के उत्पादन में भी हाथ आजमाया। बाबा रामदेव के फॉलोअर्स ज्यादातर पतंजलि में बना सामान ही खरीदने लगे।