दनादन रिटर्न देंगे 15 स्टॉक्स, हिला नहीं पाएगा कमजोर बाजार!
- FB
- TW
- Linkdin
1. Titan Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए टाइटन के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर को 3144-3175 रुपए की रेंज में खरीदा है। इसका टारगेट प्राइस 3,295 रुपए है और 3,135 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 3,170.65 रुपए पर बंद हुआ।
2. Container Corp Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट की दूसरी पिक Container Corp का शेयर है। इस शेयर को 15 दिनों के लिए 784-791 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 833 रुपए और स्टॉपलॉस 777 रुपए रखना है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 786.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
3. Indian Metals Share Price Target
इंडियन मेटल्स के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इस शेयर को 15 दिनों के लिए 742-749 रुपए की रेंज में खरीदने को कहा है। इसका टारगेट 815 रुपए और स्टॉपलॉस 727 रुपए बताया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 768.20 रुपए पर बंद हुआ।
4. Coromandel International Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर को भी 15 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर को 1714-1731 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी और। इसका टारगेट प्राइस 1833 रुपए और स्टॉपलॉस 1697 रुपए रखना है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 1,721.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
5. Amber Enterprises Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट की अगली पिक अंबर इंटरप्राइजेज का शेयर है। जिसे 15 दिनों के लिए 6216-6278 रुपए की रेंज में खरीदना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6842 रुपए और स्टॉपलॉस 6090 रुपए है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 6,176 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
6. Zomato Share Price Target
ग्लोबल ऐनालिस्ट मार्गन स्टैनली ने जोमैटो के शेयर पर भरोसा जताया है। इस शेयर को लेकर कहा है कि यह 3-4 सालों में डबल हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस 278 रुपए से बढ़ाकर अब 355 रुपए कर दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 270.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
7. JK Lakshmi Cement Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने सीमेंट एंड सीमेंट प्रोडक्ट्स कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 820 रुपए दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 715 रुपए पर बंद हुआ।
8. Uno Minda Share Price Target
SBI Securities ने ऑटो कम्पोनेंट एंड इक्विपमेंट कंपनी Uno Minda के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,150-1,200 रुपए दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 1,005 रुपए पर बंद हुआ।
9. Minda Corporation Share Price Target
ऑटो कम्पोनेंट एंड इक्विपमेंट कंपनी Minda Corporation पर भी SBI सिक्योरिटीज बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 570-600 रुपए बताया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 487.50 रुपए पर बंद हुआ।
10. Fiem Industries Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने ऑटो कम्पोनेंट एंड इक्विपमेंट मेकर Fiem Industries के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,874 रुपए दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 1,497.90 रुपए पर बंद हुआ।
11. Lumax Auto Technologies Share Price Target
SBI Securities ने Lumax Auto Technologies के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 700-720 रुपए दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 508.10 रुपए पर बंद हुआ।
12. Allcargo Gati Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने 12 महीनों से ज्यादा के लिए Allcargo Gati के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 128 रुपए दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 91.53 रुपए पर बंद हुआ।
13. Zydus Wellness Share Price Target
शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए Zydus Wellness के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 1,918 रुपए पर बंद हुआ।
14. SBI Share Price Target
शेयरखान SBI के शेयर पर भी बुलिश हैं। लॉन्ग टर्म में इसका टारगेट प्राइस 975 रुपए दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 814.15 रुपए पर बंद हुआ।
15. Polycab Share Price Target
शेयरखान ने पॉलीकैब इंडिया के शेयर को भी लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 8,300 रुपए का दिया है। 18 नवंबर 2024 को शेयर 6,455 रुपए पर बंद हुआ।
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1.50 रुपए वाले शेयर का कमाल, चंद सालों में 3 लाख के बना दिए 1 करोड़