31 मार्च से पहले इन 7 कामों को निपटाना होगा जरूरी, नहीं तो हो सकती है परेशानी

बिजनेस डेस्क। 1 अप्रैल 2021 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। इसके पहले बैंकिंग और वित्तीय मामलों से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें 31 मार्च के पहले पूरा कर लेना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर कुछ नुकसान हो सकता है। बता दें कि नए वित्त वर्ष में बैंकिंग और दूसरे वित्तीय मामलों से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहा है। इनके बारे में जानना और समय रहते काम निपटा लेने से परेशानी नहीं होगी। जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 7:00 AM IST / Updated: Mar 08 2021, 01:00 PM IST

17
31 मार्च से पहले इन 7 कामों को निपटाना होगा जरूरी, नहीं तो हो सकती है परेशानी
केंद्र सरकार ने विवाद से विश्‍वास (Vivad se Viswas) येजना के तहत पेमेंट की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया था। इस स्कीम के जरिए सरकार टैक्स से संबंधित विवादों का समाधान करती है। इस स्कीम के तहत टैक्सपेयर्स को सिर्फ विवादित टैक्स की राशि का भुगतान करना होगा। उन्‍हें ब्याज और जुर्माना नहीं देना होगा। इस पर सरकार पूरी छूट दे रही है। (फाइल फोटो)
27
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के मर्जर के बाद 31 मार्च से कस्टमर्स को नया आईएफएससी (IFSC) कोड लेना होगा। इसके साथ ही बैंक ने यह भी कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेकबुक भी सिर्फ 31 मार्च 2021 तक ही मान्य रहेंगी। 1 अप्रैल से कस्टमर्स को नई चेकबुक लेनी होगी। (फाइल फोटो)
37
केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को बढ़ावा देने और डिजिटलाइजेशन को प्रमोट करने के लिए 31 मार्च 2021 तक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अभियान चलाएगी। अगर कोई इस स्कीम का फायदा लेना चाहते है, तो उसे 31 मार्च के पहले नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा। वहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरने के बाद सिर्फ 15 दिन में किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। (फाइल फोटो)
47
देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने कस्टमर्स को 31 मार्च 2021 तक सस्ते होम लोन की सुविधा दे रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 31 मार्च 2021 तक होम लोन के लिए ब्याज दर 6.65 फीसदी से शुरू हो रही है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी सस्ता होम लोन दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
57
कुछ बैंक सिलेक्टेड मेच्योरिटी पीरियड वाली स्कीम पर सीनियर सिटिजन्स को एक्स्ट्रा ब्याज दे रहे हैं। बता दें कि ऐसे कस्टमर्स को 0.50 फीसदी तक एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2021 है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
67
सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न (GST Return) दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है। अब व्यापारी 31 मार्च से पहले इसे पूरा कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)
77
आधार (Aadhar) को पैन (PAN) से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है। अगर 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक नहीं कराया गया, तो पैन कार्ड इन-ऑपरेटिव हो जाएगा, यानी किसी काम के लिए उसका इस्तेमाल नहीं किय जा सकेगा। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos