EPF: जानें कब तक आ जाएगा सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज, कितनी तय हुई है दर

बिजनेस डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) पर वित्त वर्ष 2019-20 के लिए तय 8.5 फीसदी का ब्याज इम्प्लॉई के अकाउंट में दिसंबर के आखिर तक डाल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 2020 के आखिरी महीने में एक ही बार में लगभग 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में यह ब्याज पहुंच जाएगा। यह जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सूत्रों से मिली है।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 7:58 AM IST

15
EPF: जानें कब तक आ जाएगा सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज, कितनी तय हुई है दर
सितंबर में ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ट्रस्टीज की बैठक में तय किया गया था कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए EPF पर दिए जाने वाले 8.5 फीसदी के ब्याज को दो हिस्सों में कर्मचारी के अकाउंट में डाला जाए। इस फैसले के तहत पहली किस्त में 8.15 फीसदी और दूसरी किस्त में 0.35 फीसदी का ब्याज दिए किए जाने की तैयारी थी। (फाइल फोटो)
25
जानकारी के मुताबिक, श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट में दिसंबर आखिर तक वित्त वर्ष 2019-20 की 8.5 फीसदी की ब्याज दर को जमा कराए जाने को लेकर सहमति मांगी गई है। (फाइल फोटो)
35
इसके बारे में वित्त मंत्रालय का फैसला कुछ ही दिनों में आ सकता है। अगर मंत्रालयों की सहमति मिल गई तो इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में इस महीने के आखिर तक यह ब्याज डाल दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
45
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष के लिए EPF पर ब्याज दर को लेकर कुछ स्पष्ट्रीकरण मांगे थे। ये स्पष्टीकरण दिए जा चुके हैं और समस्या का समाधान हो गया है। (फाइल फोटो)
55
अगर दिसंबर के अंत तक इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में ब्याज की रकम आ जाती है, तो इससे बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कोरोना संकट के दौरान लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। साल के आखिरी महीने में ब्याज की राशि कर्मचारियों के अकाउंट में आ जाने से जहां उन्हें राहत मिलेगी, वहीं इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड पर भी कोई बोझ नहीं रहेगा। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos