Gold Silver Price Today, 29 OCT : सोना खरीदने जा रहे हैं तो देख लें भाव, जानें विभिन्न कैरेट में हॉलमार्किंग

बिजनेस डेस्क Gold Silver Price Today of 26 October 2021 : देश का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली के बस कुछ दिन ही बचे हैं। त्योहार में जमकर गोल्ड की खरीददारी होती है। अक्षय तृतीया, धनतेरस (Dhanteras ) और दिवाली (Diwali 2021) के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता हैं। इन त्योहारों के नजदीक आते ही महंगी धातु के बाजारों में हलचल बढ़ गई है। यदि आज आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए बस इतनी कीमत चुकानी होगी...

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 5:47 AM IST / Updated: Oct 29 2021, 03:25 PM IST
17
Gold Silver Price Today, 29 OCT : सोना खरीदने जा रहे हैं तो देख लें भाव, जानें विभिन्न कैरेट में हॉलमार्किंग

  India Bullion and Jewellers Association Ltd. (IBJA)  की रिटेल परचेस में आज यानि 29 अक्टूबर को 22 कैरेट सोने के एक ग्राम की कीमत 4691 रुपए है, 20 कैरेट 4278 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट 3893 प्रति ग्राम है, इस कीमत में जीसएटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। 

27

वहीं भोपाल के सर्राफा बाजार में आज यानि 29 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 49,140.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेटे सोने का भाव 45,045.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 66,520.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं कल यानि 28 अक्टूबर  को चांदी की कीमत 66,760.0 रुपये थी। 
 

37

हिंदू मान्यताओं के अनुसार पर्व विशेष पर गोल्ड  खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं इस मौके पर ज्वेलर्स बड़े-बड़े लुभावने ऑफर भी अखबार, टीवी और अन्य तरीकों से देते हैं। कई बार ऑफर इतना आकर्षक होता है कि व्यक्ति ना चाहते हुए भी उसके मोहपाश में बंध जाता है। इस दिवाली अगर आप भी सोने के ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो खबर में बताई जा रही बातों को गांठ में बांध लीजिए...
 

47

कैरेट को परखना सबसे ज्यादा जरुरी 
कई बार हम सुनी सुनाई बातों पर भरोसा कर लेते हैं। अमुक व्यक्ति फलां दुकान से इस कीमत पर सोने की ज्वेलरी लेकर आया है। इसके बाद हम भी बिना जांचे परखे उस दुकान से ज्वेलरी खरीदने पहुंच जाते हैं। दरअसल ज्वेलरी बनाने वाला सोना 18, 20, 22 कैरेट में आता है, कैरेट कम होने से सोने की शुद्धता कम होती जाती है, इससे ज्वेलरी(Jewelery) का रेट कम हो जाता है। बता दें की  शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरेट होता है। कैरेट जितना ज्यादा होगा सोने का रेट उतना ज्यादा होता है। कई बार ज्वेलर्स सोने के गहने खरीदते वक्त ग्राहकों को कैरेट के बारे में जानकारी नहीं देकर अनाप-शनाप दाम वसूल लेते हैं। ( फाइल फोटो)

57

4 तरीकों से पहचाने सोने की शुद्धता
आप hallmark ज्वैलरी की 4 तरह से पहचान कर सकते हैं। हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क यानी BSI का लोगो होता है। हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी, जैसे 916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) का है। 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फीसदी शुद्ध) गोल्ड का है। इसी तरह 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी शुद्धता) का है। (फाइल फोटो) 

67

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने- चांदी का रेट
मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल करके सोने- चांदी का भाव पता किया जा सकता है। इसके लिए  आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है, इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। 

77

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भई कर सकते हैं।  इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने  की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं।  इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप  इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें- 
शेयर मार्केट में हाहाकार के बाद सरकार ने IRCTC को दी राहत, रेलवे को नहीं देनी होगी कन्वीनिएंस फीस
बस एक किलो फ्यूल भरवाएं 250 KM तक नहीं होगी टेंशन, Toyota की ये कार है पेट्रोल-डीजल का सबसे बेहतर
Ola Electric Scooter : कंपनी ने हाइपरचार्जर लॉन्च किया, इस तारीख के बाद ही मिलेगी ईवी, देखें पूरी डिटेल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos