इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में है अकाउंट, 1 अप्रैल से पैसा जमा करने और निकालने पर देना होगा चार्ज
बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 1 अप्रैल 2021 से पैसे जमा करने या निकालने के अलावा आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (AEPS) पर चार्ज लगाने का फैसला किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, यह चार्ज तभी लिया जाएगा, जब फ्री लिमिट खत्म हो जाएगा। यानी अगर कस्टमर के ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट खत्म हो जाएगी, तभी यह चार्ज देना होगा। जानें इसके बारे में डिटेल्स।
(फाइल फोटो)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में अगर किसी ने बेसिक सेविंग अकाउंट खोल रखा है, तो इसमें हर महीने 4 बार विद्ड्रॉअल फ्री है। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर मिनिमम 25 रुपए या कुल वैल्यू का 0.50 फीसदी चार्ज के रूप में लिया जाएगा। बेसिक सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस में अगर सेविंग्स (बेसिक सेविंग अकाउंट छोड़कर) या करंट अकाउंट है, तो एक महीने में 25000 हजार तक विद्ड्रॉवल फ्री है। इस लिमिट के बाद कुल वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज के रूप में देना होगा। (फाइल फोटो)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के इस अकाउंट में डिपॉजिट करने की भी लिमिट है। इसमें हर महीने 10 हजार रुपए तक फ्री डिपॉजिट किया जा सकता है। इससे ज्यादा अमाउंट जमा करवाने पर कुल वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा। (फाइल फोटो)
आधार (Aadhar) आधारित AEPS ट्रांजैक्शन में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नेटवर्क पर अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन पूरी तरह मुफ्त है। वहीं, नॉन आईपीपीबी नेटवर्क पर 1 महीने में 3 ट्रांजैक्शन फ्री किया जा सकता है। इसमें कैश जमा करना, रकम निकालना और मिनी स्टेटमेंट निकालना शामिल है। (फाइल फोटो)
फ्री लिमिट के पूरा हो जाने के बाद कैश जमा करने पर सभी ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए अलग से लगेंगे। वहीं, विद्ड्रॉवल पर भी चार्ज 20 रुपए है। मिनी स्टेटमेंट निकालने का चार्ज 5 रुपए है। फ्री लिमिट के बाद फंड ट्रांसफर करने पर ट्रांसफर चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी या मैक्सिमम 20 रुपए और मिनिमम 1 रुपए होगा। (फाइल फोटो)
पहले जितने भी चार्ज के बारे में बताया गया है, उनमें जीएसटी (GST) शामिल नहीं है। यह अलग से लगेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की गाइडलाइन्स के मुताबिक, बैंक एटीएम कार्ड, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, रिचार्ज, नेट बैंकिंग जैसी सभी जरूरी सुविधाएं देता है। (फाइल फोटो)