बिजनेस डेस्क। आज के समय में लाइफ इन्श्योरेंस (Life Insurance) कराना हर किसी के लिए जरूरी है। इससे जहां निवेश की गई राशि पर रिटर्न मिलता है, वहीं किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार के सदस्यों को वित्तीय सुरक्षा मिलती है। इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी चाहिए। कम उम्र में लाइफ इन्श्योरेंस की पॉलिसी लेने से ज्यादा फायदा होता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जॉइंट वेंचर वाली कंपनी एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने 'पूर्ण सुरक्षा' नाम से एक इन्श्योरेंस पॉलिसी निकाली है। इस स्कीम में 30 साल से कम उम्र में रोज 100 रुपए से कम के भुगतान पर 2.5 करोड़ रुपए का लाइफ कवर मिल रहा है। जानें इस स्कीम के डिटेल्स।
(फाइल फोटो)
इस इन्श्योरेंस स्कीम में गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है। इस स्कीम में कुछ खास गंभीर बीमारियां हो जाने पर प्रीमियम में छूट मिलती है। एसबीआई लाइफ के मुताबिक, इस पॉलिसी के तहत 36 गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा। (फाइल फोटो)
27
एसबीआई लाइफ (SBI Life) की पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम फिक्स्ड रहेगा। इसका मतलब है कि महंगाई बढ़ने पर प्रीमियम के बढ़ने की चिंता नहीं करनी होगी। इसके तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु को भी कवर किया जाता है। इससे पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर परिवार को वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। (फाइल फोटो)
37
अगर किसी पुरुष पॉलिसीधारक की उम्र 30 वर्ष है और वह एसबीआई स्टाफ नहीं है, तो 2.5 करोड़ रुपए के कवर के लिए 10 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 35849 रुपए सालाना प्रीमियम देना होगा। इसके लिए शर्त है कि व्यक्ति धूम्रपान हीं करता हो और केरल का रहने वाला नहीं है। (फाइल फोटो)
47
महिला पॉलिसीधारक के लिए भी 100 रुपए से कम रोज प्रीमियम देना होता है। महिला की उम्र भी 30 साल होनी चाहिए। इसमें भी कवरेज व पॉलिसी अवधि समान है। वहीं, सालाना 34553 रुपए का प्रीमियम बनेगा। (फाइल फोटो)
57
एसबीआई लाइफ (SBI Life) में यह पॉसिली लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होना चाहिए। इसमें बेसिक सम एश्योर्ड न्यूनतम 20 लाख रुपए और अधिकतम 2.5 करोड़ रुपए है। प्रीमियम मोड सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक है। प्रीमियम मोड में 3 महीने तक का प्रीमियम एडवांस में देना होता है। (फाइल फोटो)
67
एसबीआई लाइफ की इस पॉलिसी में मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को सालाना प्रीमियम का 10 गुना या मृत्यु तक जमा प्रीमियम का 105 फीसदी तक मिलता है। गंभीर बीमारी की स्थिति में सम एश्योर्ड पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान सिर्फ एक बार मिलता है। (फाइल फोटो)
77
एसबीआई लाइफ की इस पॉलिसी में लाइफ स्टेज-रीबैलेंसिंग फीचर के तहत लाइफ कवर और क्रिटिकल इलनेस (CI) कवर के बीच ऑटोमैटिक बैलेंस पॉलिसी अवधि बीतने के साथ बनता रहता है। जब आप पॉलिसी खरीदते हैं, तो लाइफ कवर सम एश्योर्ड और सीआई सम एश्योर्ड 80:20 के अनुपात में रहता है, लेकिन हर साल सीआई सम एश्योर्ड बढ़ता है और उसी अनुपात में लाइफ कवर सम एश्योर्ड कम होता जाता है। पॉलिसी का टर्म 10, 15, 20, 25 और 30 वर्ष के लिए होता है। (फाइल फोटो)