PNB के सैलरी खाताधारकों को मिलेगा 20 लाख तक का बीमा, होम लोन पर भी डिस्काउंट
बिजनेस डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सैलरी खाताधारकों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जो भी लोग नौकरी करते हैं, उनका एक सैलरी अकाउंट होता है। निजी कंपनियां अलग-अलग बैंकों में अपने स्टाफ का सैलरी अकाउंट खुलवाती हैं। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने यहां सैलरी अकाउंट खुलवाने पर काफी आकर्षक ऑफर्स दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक में सैलरी अकाउंट होने पर पर्सनल एक्सीडेंट इन्श्योरेंस के साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप इन की सुविधा भी मिल रही है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, PNB MySalary Account खुलवाने वालों को 3 लाख रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा के साथ-साथ 20 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर भी मिलेगा। इसके अलावा, लोन लेने पर डॉक्यूमेंटेशन और प्रॉसेसिंग फीस में पूरी छूट मिलेगी। यानी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। बैंक ने इसके तहत खाता खुलवाने वाले कर्मियों को 4 कैटेगरी सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम और प्लेटिनम में बांटा है। यह मिलने वाली सैलरी के आधार पर निर्धारित होगा। (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक के इस खास सैलरी अकाउंट में हर कैटेगरी के लिए ओवरड्राफ्ट और एक्सीडेंट कवर अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। पीएनबी की इस खास सुविधा के तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, सरकारी-अर्द्धसरकारी निगम, संस्थान, कॉरपोरेट और शिक्षण संस्थान में काम करने वाले लोग अकाउंट खुलवा सकते हैं। (फाइल फोटो)
इस सैलरी अकाउंट में कोई मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की बाध्यता नहीं है। इसे जीरो बैलेंस से शुरू किया जा सकता है। बैंक अपने खास फीचर्स के तहत जो सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, उसके लिए जरूरी है कि किसी कैलेंडर तिमाही में लगातार 3 महीने सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होनी चाहिए। (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक के सैलरी अकाउंट में सिल्वर कैटेगरी के लिए 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपए मंथली सैलरी होनी चाहिए। गोल्ड कैटेगरी के लिए सैलरी 25,001 रुपए से 75 हजार रुपए मंथली होनी चाहिए। वहीं, प्रीमियम कैटेगरी के लिए 75,001 रुपए से 1.5 लाख रुपए मासिक सैलरी होनी चाहिए। प्लेटिनम कैटेगरी के लिए 1.5 लाख रुपए मंथली सैलरी होनी चाहिए। (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक के इस सैलरी अकाउंट के तहत सिल्वर कैटेगरी में 50 हजार रुपए, गोल्ड में 1.5 लाख रुपए, प्रीमियम में 2.25 लाख रुपए और प्लेटिनम कैटेगरी के खाताधारक 3 लाख रुपए तक की राशि ओवरड्राफ्ट के रूप में से सकते हैं। बैंक की स्वीप इन फैसिलिटी योजना के तहत 20 हजार रुपए से ज्यादा राशि अकाउंट में होने पर अपने आप 1 हजार रुपए या इसके गुणक में राशि टर्म डिपॉडिट या स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम में चली जाएगी। इस पर फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट मिलेगा। (फाइल फोटो)
इस अकाउंट में बैंक 18 लाख रुपए का इन्श्योरेंस कवर उपलब्ध कराएगा और 2 लाख रुपए का इन्श्योरेंस कवर डेबिट कार्ड यूज करने पर मिलेगा। इस तरह सभी कैटेगरी के खाताधारकों को 20 लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा। इस कवर के लिए कैलेंडर तिमाही में 2 लगातार महीने में सैलरी खाते में क्रेडिट होनी चाहिए। (फाइल फोटो)
पीएनबी के इस अकाउंट के तहत हाउसिंग, कार और पर्सनल लोन में सिल्वर और गोल्ड कैटेगरी के लिए 50 फीसदी छूट, वहीं प्रीमियम और प्लेटिनम कैटेगरी में 100 फीसदी छूट मिलेगी। इसके लिए न्यूनतम लगातार 3 महीने तक सैलरी क्रेडिट होना जरूरी है। (फाइल फोटो)