Ambedkar jayanti 2022: डॉ. भीम राव अंबेडकर के वो 10 वचन, जो हर इंसान को करते है मोटीवेट

करियर डेस्क : डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था और हर साल बाबासाहेब की जयंती को अम्बेडकर जयंती (Ambedkar jayanti 2022) के रूप में मनाया जाता है, ताकि भारत के निर्माण में उनके अनगिनत योगदान का सम्मान किया जा सके। उन्होंने भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम किया और भारत के संविधान का निर्माण भी किया। भारतीय संविधान के पिता की 131 वीं जयंती पर, आज हम आपको बताते हैं, उनके 10 प्रेरणादायक वचन (best quotes of Babasaheb Ambedkar), जो हर युवाओं को उनसे सीखना चाहिए...

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 5:03 AM IST / Updated: Apr 14 2022, 10:39 AM IST
110
Ambedkar jayanti 2022: डॉ. भीम राव अंबेडकर के वो 10 वचन, जो हर इंसान को करते है मोटीवेट

“मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।”-  बाबा साहेब अम्बेडकर

ये भी पढ़ें- बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

210

“बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”- डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर

ये भी पढ़ें- ऐसा नहीं है कि पहले पूरा अपर क्लास बुरा था, अच्छे लोग भी थे, जिन्होंने अंबेडकर की मदद की, पढ़िए कुछ खास

310

“शिक्षित बनो, संगठित रहो और उत्तेजित बनो।”- डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर

ये भी पढ़ें- इस कारण डॉ अंबेडकर ने नेहरू कैबिनेट से दिया था इस्तीफा, कभी नहीं जात पाए चुनाव, जानें उनकी कहानी

410

“मैं एक समुदाय की प्रगति को महिलाओं द्वारा हासिल की गई प्रगति के स्तर से मापता हूं।”- डॉ भीमराव अम्बेडकर

510

“धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।” - डॉ भीमराव अम्बेडकर

ये भी पढ़ें- ऐसे बदला था डॉ भीमराव अंबेडकर का सरनेम, क्या आप जानते हैं बाबा साहेब की जिंदगी से जुड़े ये फैक्ट्स

610

“एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है।”
 

710

“मनुष्य नश्वर है, उसी तरह विचार भी नश्वर हैं। एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरूरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की, नहीं तो दोनों मुरझाकर मर जाते हैं।”

810

“समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा।”- डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर

910

“वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।”- बाबा साहेब अम्बेडकर

ये भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2022: इस तरह से तैयार करें अपनी स्पीच, भाषण में इन बातों पर करें फोकस

1010

"मन की साधना मानव अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।" - डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर

ये भी पढ़ें- मोदी आज करेंगे 'प्रधानमंत्री म्यूजियम' का उद्घाटन, भारत के प्रधानमंत्रियों के बारे में जानने की अनूठी जगह

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos