करियर डेस्क : डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था और हर साल बाबासाहेब की जयंती को अम्बेडकर जयंती (Ambedkar jayanti 2022) के रूप में मनाया जाता है, ताकि भारत के निर्माण में उनके अनगिनत योगदान का सम्मान किया जा सके। उन्होंने भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम किया और भारत के संविधान का निर्माण भी किया। भारतीय संविधान के पिता की 131 वीं जयंती पर, आज हम आपको बताते हैं, उनके 10 प्रेरणादायक वचन (best quotes of Babasaheb Ambedkar), जो हर युवाओं को उनसे सीखना चाहिए...