अनुकृति की यूपीएससी जर्नी
अनुकृति ने कई प्रयासों के बाद सफलता हासिल की। हालांकि साल 2019 में 138वीं रैंक के साथ सेलेक्ट होने वाली अनुकृति ने इसके पहले साल 2017 में भी यूपीएससी सीएसई परीक्षा के तीनों चरण पास किए थे और 355 रैंक के साथ उनका सेलेक्शन हुआ था। यह अनुकृति का चौथा प्रयास था। इस समय तक उन्होंने कुल चार अटेम्प्ट्स दिए थे जिसमें से तीन बार उन्होंने मेन्स लिखा।
अच्छी बात यह थी की तीनों बार उनके मेन्स के नंबर इंक्रीज हुए यानी उनका सेलेक्शन तो नहीं हुआ लेकिन इम्प्रूवमेंट लगातार होता रहा। साल 2017 के बाद अनुकृति ने 2018 का अटेम्प्ट नहीं दिया और एक साल के ब्रेक के बाद सीधे 2019 में परीक्षा में बैठीं और इस बार कहीं ज्यादा अच्छी रैंक से चयनित हुईं।