बिना लाखों की कोचिंग और टेस्ट सीरीज के करें UPSC की तगड़ी तैयारी, IAS अफसर ने दिए इंटरनेट से पढ़ाई के टिप्स

करियर डेस्क. IAS Success Story: दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है। पूरे देश में इस परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान चल रहे हैं जहां UPSC की फीस एक लाख से शुरू होती है। इस परीक्षा का क्रेज युवाओं में बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन कुछ योद्धा ऐसे भी होते हैं जो बिना कोचिंग बगैरह के सेल्फ स्टडी से इस परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं। ऐसी ही एक अफसर हैं अनुकृति शर्मा (UPSC Topper Anukriti Sharma) जिन्होंने बिना लाखों की कोचिंग के परीक्षा पास की। अनुकृति ने कई प्रयास में इसमें सफलता हासिल की। आज वो दूसरे कैंडिडेट्स को इस परीक्षा को पास करने के टिप्स दे रही हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 9:22 AM IST / Updated: Jan 24 2021, 02:54 PM IST
18
बिना लाखों की कोचिंग और टेस्ट सीरीज के करें UPSC की तगड़ी तैयारी, IAS अफसर ने दिए इंटरनेट से पढ़ाई के टिप्स

अनुकृति शर्मा के साथ कई रिकॉर्ड्स जुड़े हैं, जैसे उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए न कभी कोचिंग ली और न ही टेस्ट सीरीज ज्वॉइन की। बिना टेस्ट सीरीज ज्वॉइन किए आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करना आसान नहीं होता, लेकिन अनुकृति ने इस कठिन काम को भी सच कर दिखाया। आइए अनुकृति से जानते हैं कि UPSC परीक्षा की तैयारी करें और आंसर राइटिंग कैसे सुधारें।

28

अनुकृति की यूपीएससी जर्नी 

 

अनुकृति ने कई प्रयासों के बाद सफलता हासिल की। हालांकि साल 2019 में 138वीं रैंक के साथ सेलेक्ट होने वाली अनुकृति ने इसके पहले साल 2017 में भी यूपीएससी सीएसई परीक्षा के तीनों चरण पास किए थे और 355 रैंक के साथ उनका सेलेक्शन हुआ था। यह अनुकृति का चौथा प्रयास था। इस समय तक उन्होंने कुल चार अटेम्प्ट्स दिए थे जिसमें से तीन बार उन्होंने मेन्स लिखा।

 

अच्छी बात यह थी की तीनों बार उनके मेन्स के नंबर इंक्रीज हुए यानी उनका सेलेक्शन तो नहीं हुआ लेकिन इम्प्रूवमेंट लगातार होता रहा। साल 2017 के बाद अनुकृति ने 2018 का अटेम्प्ट नहीं दिया और एक साल के ब्रेक के बाद सीधे 2019 में परीक्षा में बैठीं और इस बार कहीं ज्यादा अच्छी रैंक से चयनित हुईं।

38

बिना कोचिंग इंटरनेट से करें पढ़ाई

 

अनुकृति की पूरी तैयारी इंटरनेट की मदद से हुई। चाहे परीक्षा के बारे में जानकारी करनी हो चाहे अपने आंसर्स को टॉपर्स के आंसर्स से मैच करना हो, अनुकृति ने हर छोटे-बड़े काम के लिए इंटरनेट का सहारा लिया। वे कहती भी हैं कि इंटरनेट पर वह सबकुछ है जो आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए चाहिए। इसलिए कोचिंग बिना लिए या टेस्ट सीरीज बिना ज्वॉइन किए भी आप इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। वे खुद इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं। जिस भी एरिया में आपको जानकारी हासिल करनी हो, उसे आप नेट पर पा सकते हैं।

48

आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें

 

अनुकृति कहती हैं कि उन्होंने बार-बार मेन्स परीक्षा में असफल होने के कारणों को तलाशा तो पाया कि उनके उत्तर वैसे नहीं थे जैसे एक टॉपर के होने चाहिए। वे कहती हैं कि एक स्कूल के बच्चे की तरह मैं उत्तर लिखती थी। फिर टॉपर्स की कॉपी देखकर अनुकृति ने सीखा की एक अच्छे उत्तर को स्ट्रक्चर्ड होना चाहिए। 

58

आपके उत्तर में हेडिंग, सब-हेडिंग्स, बुलेट्स आदि तो होने ही चाहिए साथ ही जहां जो हिस्सा हाइलाइट करने वाला हो उसे हाइलाइट भी करें। यह समझ लें कि एग्जामिनर जब आपकी कॉपी चेक करे तो उसकी नजर खुद ही जरूरी हिस्सों पर पहुंच जाए।

68

ध्यान देने योग्य बातें

 

अनुकृति कहती हैं कि एक बात का ध्यान और रखें कि प्रश्न में जो पूछा गया है उसी का जवाब दें, घुमा-फिराकर बात न कहें, न ही गैरजरूरी हिस्सों पर जाएं। दूसरी बात की जो-जो पूछा गया है वह सब बताएं। यानी प्रश्न दो हिस्सों में हो तो उत्तर भी दो हिस्सों में होना चाहिए।

78

डायग्राम्स, फ्लोचार्ट्स, एग्जाम्पल्स वगैरह का जहां संभव हो इस्तेमाल करें, इससे भी अच्छे अंक मिलते हैं। रिपोर्ट्स, डेटा, कोट्स आदि रट लें और उत्तर की जरूरत के मुताबिक इन्हें बीच-बीच में डालते चलें। 

88

किसी उत्तर को लिखने के बाद उसे टॉपर के उत्तर से मैच करें और देखें कि आपने कैसे आंसर लिखा है और टॉपर कैसे लिख रहा है। इस प्रकार अपने उत्तरों को निरंतर चेक करते चलें और जहां जरूरत हो उनमें सुधार भी करें। इससे आप जरूर मेन्स में अच्छे नंबर पाएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos