बढ़ रहा है दायरा
माना जा रहा है कि कोरोना काल के बाद मैन पावर की बजाए एआइ की ज्यादा मदद ली जाएगी यानी इसका दायरा बढ़ जाएगा। इंजीनियरिंग क्षेत्रों (Engineering fields) की अपेक्षा इसमें कम्पटीशन अभी अधिक कम है। आने वाले समय में आइटी, फाइनेंस, सिक्योरिटी, डाटा कलेक्शन सहित कई जगह संभावनाएं हैं।