Career Mistake: पाना है अच्छे मार्किस तो फॉलो करें ये टिप्स, अक्सर ये गलतियां कर देते हैं स्टूडेंट्स

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा (Board Exam) स्थगित हो गई हैं। 12वीं की परीक्षा के लिए छात्र सभी विषयों की तैयारियां कर रहे हैं। तैयारियों के दौरान कई तरह की गलतियां (Mistek) कर देते हैं। छात्रों की ये गलतियां उनके रिजल्ट पर भी इफेक्ट डालती हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं ( students) को यह जानकारी बहुत जरुरी है कि उनको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2021 11:47 AM IST
15
Career Mistake: पाना है अच्छे मार्किस तो फॉलो करें ये टिप्स, अक्सर ये गलतियां कर देते हैं स्टूडेंट्स

अलग-अलग प्रकाशन की किताबों से बचें
अक्सर परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ाई के दौरान एक ही सब्जेक्ट की अलग-अलग प्रकाशन की किताबें पढ़ने लगते हैं। ऐसा करने से कई बार वह तैयारी के दौरान काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। छात्रों को चाहिए कि वह तैयारी के दौरान टैक्सट बुक या एनसीईआरटी की किताब ही पढ़ें। ये तरीका आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिला सकता है।

25

किस सब्जेक्ट में कितना वेटेज दें 
किस चैप्टर को कितना वेटेज दिया गया है। अपनी तैयारी और प्रश्नपत्र (question paper) को हल करने की रणनीति (strategy) उसी प्रकार बनाएं। ज्यादा वेटेज वाले चैप्टर्स को ठीक से तैयार कर लें। अच्छी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण कांसेप्ट बनाकर अपने स्टडी टेबल के पास चिपकाएं और रेगुलर तैयारी करते रहें। किसी एक प्रश्न के सभी सेक्शन को एक ही साथ हल करने की कोशिश करें। इससे सभी उत्तर एक ही स्थान पर मिलेंगे और परीक्षक को उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने में परेशानी नहीं होगी।

35

टाइम मैनेजमेंट
अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें। अच्छे नंबर पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। हर विषय को समय के अनुसार बांट लें। जिस विषय में आपकी पकड़ कमजोर है, उसे ज्यादा से ज्यादा समय दें।
 

45

ग्रुप डिस्कशन
छात्रों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से करने के लिए दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें। अक्सर छात्र ऐसा करने से बचते हैं। जो गलत है।  ग्रुप डिस्कशन में तैयारी करने से डिस्कस की हुई चीजें लंबे वक्त तक याद रहती है।
 

55

सैंपल पेपर
परीक्षा से पहले सैंपल पेपर हल करना चाहिए। यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं। कुछ सालों के प्रश्नपत्रों को आप इकठ्ठा कर कई सवालों को जान सकते हैं। साथ ही सिलेबस भी पूरा किया जा सकेगा।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos