अमूलेक सिंह बिजराल, चाय प्वॉइंट
चाय प्वॉइंट (Chai Point) भारत का पहला चाय स्टार्टअप है, जिसका दावा है कि हर दिन 3 लाख कप चाय बेची जाती है। अमूलेक सिंह बिजराल (Amuleek Singh Bijral) द्वारा 2010 में शुरू हुए चाय प्वाइंट अब माउंटेन ट्रेल फूड प्राइवेट लिमिटेड का पार्ट है। हालांकि अमूलेक सिंह काफी पढ़े लिखे हैं। वे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए हैं और आज उनका करोड़ो का कारोबार है।