क्या है जो महीने में 1 बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है? IAS इंटरव्यू के माथापच्ची वाले सवाल

करियर डेस्क. IAS Interview Questions/UPSC Questions: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानि UPSC Prelims 2020 की परीक्षा 4 अक्टूबर को है। IAS- IPS अफसर बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों बच्चे और कैंडिडेट्स बचे समय में तैयारी में जुटे हैं। हम यूपीएससी में पूछे जाने वाले कुछ टफ जनरल नॉलेज के सवालों के बारे में बता रहे हैं। ये सवाल आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे और इनके जवाब सोचने में आपको मजा भी आएगा। दरअसल यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam)  के इंटरव्यू में ऐसे ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब Personality Test के लिए इंटरव्यू होता है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। 

 

बहरहाल यूपीएससी एग्जाम के बाद आईएएस में पूछे गए इन सवालों और उनके मजेदार जवाब (UPSC IAS Interview Tcricky Questions) को पढ़कर आपकी GK भी अच्छी हो जाएगी-  

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 5:55 AM IST / Updated: Sep 20 2020, 03:52 PM IST

114
क्या है जो महीने में 1 बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है? IAS इंटरव्यू के माथापच्ची वाले सवाल

जवाब: 1 पहाड़ की तस्वीर लो और उसे 1 फीट ऊपर उठा लो। 

214

जवाब: नाम

314

जवाब. जहाज में हॉर्न होता है इसका इस्तेमाल पक्षियों को डराने या दूसरे जहाज को रास्ता देने के लिए नहीं किया जाता है। हवाई हजाज के हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टॉफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है। 

414

यूपीएससी में सिर्फ तर्कशक्ति ही नहीं समाज सेवक होने के नाते आपकी समझदारी और सोच से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। एक कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया था जिसने जवाब दिया- माहवारी के समय लोगों में ये धारणा अंधश्रद्धा है कि महिलाएं अछूत हो जाती हैं। पीरियद के दौरान पापड़ अचार खराब हो जाते हैं, प्रसाद नहीं खाना चाहिए, भगवान के पास नहीं जाना चाहिए, कपड़े बर्तन आदि नहीं छूना चाहिए। पर ये सभी गलत धारणाएं जो चलती आ रही हैं गलत और भ्रम हैं। पीरियड्स नेचुरल हैं इसमें ऐसा कुछ नहीं होता। 

514

जवाब: सोशल मीडिया हमारी दिनचर्या में शामिल होकर नशे की तरह बढ़ता जा रहा है। फैन फॉलोइंग और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स कमेंट्स के लिए युवा जान जोखिम में डाल तस्वीरें-वीडियो आदि लेने से भी परहेज नहीं कर रहे। ये खतरनाक स्थिति है हमें इसके लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए अवेयरनेस कैंपेन और काउंसलिंग क्लासेज चलाई जानी चाहिए। 

614

जवाब: क्राइम हर क्लास के लोग करते हैं तरीका बदलता है। उदाहरण के लिए जैसे जहां कार्पोरेट में करोड़ों का स्कैम होता है और एक फेरी वाला सौ रू. से घोटाला नहीं कर सकता। इसलिए ये कहना गलत होगा कि निचले स्तर के लोग ही क्राइम करते हैं। 

714

उत्तर: दरअसल आईएएस साद मियां खान ने वर्कआउट को हॉबी बताया था। इसलिए उनसे ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब बेहतरीन तरीके से दिया। उन्होंने कहा-  आज भारत में मोटापा, मधुमेह मानसिक बीमारियां, दबाव, तनाव के बढ़ते मामलों के चलते आज फिटनेस का काफी अहम भूमिका है। हर किसी को यह अपनाना चाहिए। रोजाना आधे से एक घंटा दें।

814

सवाल: भारी बारिश के बीच रात में आप कार से जा रहे हैं, आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं जहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं: एक बूढ़ी औरत है जिसे तुरंत मदद चाहिए, एक पुराना दोस्त जिसने कभी आपकी जान बचाई थी और एक लड़की जो आपके सपनो की साथी हो सकती है, कार में आप दो लोगों को बैठा सकते हैं इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे ? 

 

उत्तर: उम्मीदवार ने कहा मैं अपनी कार की चाबी अपने दोस्त को दूंगा, वह दोस्त कार में बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाएगा। जबकि वो अपने सपनो की साथी के साथ बस स्टॉप पे रुकेगा।

914

उत्तर:   IAS सौरभ कुमार ने कहा, भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में आईएस अफसर के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सिविल सेवाओं में आने से पहले यह पता होना चाहिए कि हमें राजनेताओं के साथ काम करना होगा। यह जिम्मेदारी है किसी भी आईएएस ऑफिसर की अगर किसी नेता को किसी विषय के बारे में पूर जानकारी नहीं है तो वह उसे पूरी जानकारी दे। उसे बताए कि क्या सही है और क्या गलत। जो आईएएस अफसर होता है वो रूल्स एंड लॉ के तहत काम करता है किसी राजनेता के निजी नियमों के तहत नहीं। हम जब भी काम करेंगे तो रूल्स व लॉ के हिसाब से काम करेंगे।

1014

जवाब. बिहार के IRAS अधिकारी आदित्य झा से इंटरव्यू में ये सवाल एक मॉक इंटरव्यू में पूछा गया था। आदित्य ने सवाल सुनकर पहले कहा, अगर ये बड़ा सा बंगला है और वो अपनी खुशी से अपनी बेटी को देना चाहते हैं तो मैं इस बारे में अपनी धर्मपत्नी से बात करके फैसला लूंगा कि ये लिया जाए या नहीं। हालांकि दहेज लेना या देना हमारे समाज में अपराध है और गलत भी है। इंटरव्यू बोर्ड आदित्य के इस जवाब से खुश नहीं हुआ था। 

1114

जवाब- दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।

1214

उत्तर- IAS सूरज कुमार राय इस सवाल का जवाब आसानी से दिया, उन्होंने कहा मैंने दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत देखी थी, फिल्म के टेक्निकल पार्ट, कॉस्ट्यूम, सेट्स डिजाइन, विजुअल बहुत शानदार और उम्दा थे। लेकिन कहानी थोड़ी और कसी हुई हो सकती थी। अपने इस उत्तर को पॉजिटिव नोट के साथ खत्म करते हुए सूरज ने अंत में कहा- इस फिल्म में आर्ट एंड डिजाइन का काम काफी अच्छा था। 

 

सूरज कुमार का फिल्म को लेकर जवाब सही नहीं था क्योंकि फिल्म में जौहर प्रथा को ग्लोरिफाइ किया गया है। महिलाओं का समूह में आग में जलकर आत्मदाह कर लेना अपराध है और ये प्रथा भारत में बैन हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की मेन कहानी और प्वाइंट को छोड़कर सूरज ने बात की थी। बहरहाल 2018 में आई दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर काफी बवाल मचा था। 

1314

जवाब- तारीख

1414

जवाब:  माचिस जलाएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos