करियर डेस्क. दोस्तों, आपने आईएएस IAS यानी, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (Indian Administrative Services) और आईपीएस यानी, इंडियन पुलिस सर्विसेज (Indian Police Services) के बारे में खूब सुना होगा। IAS और IPS अफसरों के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं, जबकि आईएफएस (IFS) के बारे में कम लोग ही जानते हैं। आईएफएस, यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (Indian Forest Services) जो एक रैंक होल्डर समाज में सम्मानित सरकारी नौकरी है। ये परीक्षा भी UPSC और स्टेट लेवल पर आयोजित करवाई जाती है। अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वो सरकारी नौकरी हासिल करें। लेकिन पशु-पक्षियों और प्रकृति प्रेमी लोगों के लिए वन अधिकारी (Forest Officer) की नौकरी बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है। तो आइए जानते हैं वन अधिकारी कैसे बनते हैं? वन अधिकारी कौन होता है? साथ ही एक वन अधिकारी का रूतबा, सैलरी और आकर्षक सुविधाएं भी-