करियर डेस्क. पहले अटेम्पट में UPSC एग्जाम नहीं निकाल पाने वाली शिवाक्षी दीक्षित (shivakshi dikshit) ने अपने दूसरे अटेम्पट में UPSC क्वालिफाई कर लिया है। उन्हें 2020 के UPSC एग्जाम में 64वीं रैंक मिली है। अब वो IAS बनेंगी। उन्होंने वर्ष 2020 की यूपीपीसीएस (UPPCS) परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। अभी उसकी ट्रेनिंग भी शुरू नहीं हुई कि उसके पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम में सफलता हासिल कर ली। उनका कहना है कि एक बार अगर आपने यह समझ लिया कि इस परीक्षा की डिमांड क्या है, तो आप उसी के अनुसार तैयारी कर सिविल सर्विस में अपनी जगह बना सकते हैं। इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। समय का सदुपयोग करना होता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi UPSC 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने शिवाक्षी दीक्षित से बातचीत की। आइए जानते हैं उनकी सक्सेज जर्नी कैसी रही।