Nursing Course: नर्सिंग में ऐसे बनाएं जबरदस्त करियर, मिलेगा शानदार सैलरी संग विदेश जाने तक का मौका

करियर डेस्क. कोरोना समय में हेल्थ वर्कर्स ही थे जो महामारी और खतरनाक वायरस से लड़ने सबसे आगे खड़े थे। इस महामारी के समय लोगों ने हेल्थ वर्कर्स के प्रति प्यार और सम्मान जताना भी सीख लिया है। वरना आज तक ये सम्मान सिर्फ डॉक्टरों को ही मिलता था। आज लोग अपने स्वास्थ को लेकर बहुत सजग हैं। यही वजह है कि पहले के मुकाबले आए दिन नए हॉस्पिटल , नर्सिंग होम और क्लीनिक खुल रहे हैं। सरकार भी अपनी ओर से नर्सिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। सरकार ने हाल में 130 एएनएम और जीएनएम खोलने की योजना बनाई है। जिससे नर्सिंग सेक्टर में करियर की संभावनाएं बढ़ेंगी। तो अगर आप भी नर्सिंग में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये फील्ड आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 1:41 PM IST

19
Nursing Course: नर्सिंग में ऐसे बनाएं जबरदस्त करियर, मिलेगा शानदार सैलरी संग विदेश जाने तक का मौका

नर्सिंग में जाने के लिए आपके अंदर सेवा भाव,  दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन और तनावपूर्ण परिस्थिति में काम करने के गुण भी होने चाहिए। अगर आपके अंदर ये सभी क्वालिटी हैं तो आपके लिए नर्सिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन है। आइए जानते हैं नर्सिंग को करियर ऑप्शन के तौर पर चुनने के लिए इसके कोर्स, संभावनाएं और पढ़ाई के बारे में-

29

क्वालिफिकेशन एंड कोर्स

 

1- सहायक नर्स मिडवाइफ/हेल्थ वर्कर (एएनएम)- अगर आप एएनएम बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डेढ़ साल का डिप्लोमा कोर्स करना होगा। इसके लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए।

 

2- जनरल नर्स मिडवाइफरी(जीएनएम)- अगर आप जीएनएम बनने के लिए कोर्स करना चाहते हैं तो ये साढ़े तीन साल का कोर्स होता है। इसके लिए 40 प्रतिशत मार्क्स के साइंस स्ट्रीम जिसमें भौतिक, रासायनिक और जीव विज्ञान में 12 वीं पास होना जरुरी है।

39

3- ग्रेजुएशन इन नर्सिंग- देश में अलग अलग नर्सिंग स्कूल-कॉलेज से आप नर्सिंग में स्नातक पास कर सकते हैं। इसके लिए 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ इंग्लिश, भौतिक, रासायनिक और जीव विज्ञान में 12वीं पास होना चाहिए। आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए।

 

4- बेसिक बीएससी नर्सिंग- आप दो साल के रेगुलर कोर्स या तीन साल के लॉंग डिस्टेंस कोर्स में से किसी एक को चुन सकते हैं। रेगुलर कोर्स के लिए 12वीं और जीएनएम पास होना चाहिए। वहीं डिस्टेंट लर्निंग के लिए 12वीं और जीएनएम पास होने चाहिए। इसके अलावा आपको दो साल का अनुभव भी होना जरूरी है।

49

5- भारतीय रक्षा सेवाओं द्वारा कराए जाने वाले बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आपकी उम्र 17 से 24 साल होनी चाहिए। यहां भी आपके पास 12वी में साइंस स्ट्रीम के भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेज़ी जैसे विषयों में 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसके लिए रिटिन और फिजिकल एग्जाम भी पास करना होता है।

 

6- आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्स- अगर आपक किसी आयुर्विज्ञान संस्थान में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जीएनएम या बीएससी पास होना चाहिए। हर राज्य में नर्सों को रजिस्टर करने वाली अलग-अलग संस्था हैं, आप अपने राज्य की नर्सिंग काउंसिल में अपना पंजीकरण करा सकते है. यहां से आपको जॉब में हेल्प मिलेगी।

59

7- पोस्ट-बेसिक स्पेशियलिटी- आप नर्सिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट बेसिक स्पेशियलिटी कोर्स कर सकते हैं ये एक-साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसे करने के बाद आप इन क्षेत्रों में विशेषता हासिल कर सकते हैं-

 

क्रिटिकल-केयर नर्सिंग

 

इमरजेंसी एंड डिजास्टर नर्सिंग
नियो-नेटल नर्सिंग (नवजात की देखभाल)
कार्डिएक थोरेकिक नर्सिंग
न्यूरो नर्सिंग (मस्तिष्क-संबंधी रोगों के लिए)
नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन
कर्क-रोग संबंधी नर्सिंग (ऑन्कोलोजी नर्सिंग)
ऑपरेशन-रूम नर्सिंग
विकलांग चिकित्सा नर्सिंग
मिड वाइफरी प्रैक्टिशनर
साइकैट्रिक नर्सिंग (मनोरोग)

69

कोर्स फीस

 

नर्सिंग कोर्स की फीस आपकी पढ़ाई और कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है।। सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेज की फीस कम होती है लेकिन प्राइवेट कॉलेज बीएससी नर्सिंग के लिए 45,000 से 1,80,000 तक सालाना फीस लेते हैं अगर आप जीएनएम कोर्स करते हैं तो आपको 40,000 से 1,40,000 तक सालाना फीस देनी होगी।

79

जॉब और सैलरी

 

नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपके लिए नौकरी की अपार संभावनाएं हैं। आप सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम, अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, आरोग्य निवास में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा उद्योगों और रक्षा सेवाओं में ट्रेंड नर्सों के लिए नौकरी के विकल्प हैं। आपको इन्डियन रेड-क्रॉस सोसाइटी, इन्डियन नर्सिंग काउंसिल, स्टेट नर्सिंग काउन्सिल्स और दूसरे नर्सिंग संस्थानों में भी नौकरी के कई मौके मिल सकते हैं।

89

एएनएम कोर्स के बाद ही आपको देशभर में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवक के रूप में नौकरी मिल जाती है। नर्सें मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग स्कूलों में टीचिंग का काम कर सकती हैं।  इसके अलावा प्रशासनिक काम भी कर सकती हैं। आप चाहें तो अपना खुद का नर्सिंग ब्यूरो भी शुरू कर सकते हैं। इस फील्ड में आपको 7 से 17 हज़ार महीने सैलरी मिल सकती है. मिड-लेवल पर आपको 18 से 37 हज़ार मिल सकते हैं। एक्सपीरिएंस के बाद 48 से 72 हज़ार तक आपकी सैलरी हो सकती है।

99

विदेश में भी जॉब

 

विदेशों में भी अच्छी नर्सों की काफी डिमांड रहती है। भारत की नर्सें पूरी दुनिया में फैली हुई हैं। विदेश में नर्सों को अच्छा पैसा और बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं। हालांकि नर्सों के विदेशों में रुझान की वजह से भारत में नर्सों की संख्या में काफी कमी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos