करियर डेस्क. गांवों में गरीब बच्चे सुविधाओं के अभाव में भी बड़े कारनामे कर जाते हैं। पैसों की कमी से गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बहुत से बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। उनकी पढ़ाई छूट जाती है। लड़कियों के लिए हालात और बदतर हैं। ऐसे ही राजस्थान में एक किसान का बेटा गरीबी में पला-बढ़ा, उनके पास शहर में पढ़ाने को पैसे नहीं थे। पर आप यकीन नहीं करेंगे आज वहीं गरीब लड़का पुलिस अधिकारी है। अपनी मेहनत के बलबूते उसने ये पद और सम्मान हासिल किया है। IAS-IPS की सक्सेज में आज हम बात करेंगे राजस्थान प्रहलाद मीणा की कहानी सुना रहे हैं। एक समय में मीणा रेलवे में गैंगमैन की छोटी सी नौकरी करते थे। लेकिन उन्होंने एक सराकारी नौकरी पाने पर तसल्ली नहीं की। उन्होंने बड़े सपने देखे और IPS अफसर बने लेकिन यहां तक पहुंचने उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। इतना ही नहीं अफसर बनने के सपने को पूरा करने उन्होंने कई सरकारी नौकरी छोड़ दी थीं-