करियर डेस्क. दोस्तों, इस साल UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2021 तीन महीने बाद जून में होनी है। इसके लिए कैंडिडेट्स तैयारी में जुटे हैं। कई बार आपने ऐसे कैंडिडेट्स की स्टोरीज सुनी होंगी जो पहली बार में सफल नहीं हो पाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है की UPSC ने इंटरव्यू से 10 दिन पहले किसी उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया हो? ऐसा हुआ झांसी के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह (IAS Anuj Pratap Singh) के साथ। अपने एप्लीकेशन फॉर्म में गलत डेट ऑफ़ बर्थ भरने की वजह से इंटरव्यू से 10 दिन पहले अनुज का आवेदन रद्द कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने UPSC के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया। हालांकि उन्होंने अपने IAS बनने के सपने को जीवित रखा और तमाम परेशानियों के बीच भी अपनी तैयारी करते रहे। आइये जानते हैं अनुज प्रताप सिंह के संघर्ष और सफलता की कहानी-