करियर डेस्क. UPSC का इंटरव्यू राउंड काफी टफ होता है। यहां सवाल पूछने वाले बोर्ड मेंबर कैंडिडेट्स से ऐसे सवाल पूछते हैं कि उनके पसीने छूट जाते हैं। कई बार इंटरव्यू बोर्ड में बैठे आईएएस आधिकारी (UPSC Interview Board) कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) भी सवाल पूछते हैं। तो कई बार ये अधिकारी आपके द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर ही सवाल पूछते हैं। कभी-कभी सवाल सलेब्स के बाहर से जाते हैं जिससे कैंडिडेट्स को मुश्किलों को सामना करना पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में कैंडिडेट्स अपनी सूझ-बूझ के साथ स्थिति को मांपते हुए सवालों के सही जवाब देता है उसे ही जॉब मिलती है। तो यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं।