करियर डेस्क. IAS Interview Questions/UPSC Questions: यूपीएससी सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Mains Exam) अगले साल 2021 में जनवरी में आयोजित हो रहे हैं। मुख्य परीक्षा इसका सेकंड राउंड है। इसके बाद तीसरा स्टेज होत है जिसे पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) कहते हैं। इसे IAS इंटरव्यू भी कहा जाता है जिसमें सफल होने पर कैंडिडेट् का नाम फाइनल लिस्ट में आता है। इसके बाद ही कैंडिडेट्स अफसर बन जाते हैं। रैंक के हिसाब से उन्हें सेवा क्षेत्र दिए जाते हैं। हालांकि (IAS Interview) क्लियर करना बेहद मुश्किल है। यहां अधिकारियों का पैनल उम्मीदवारों से दिमागी सवाल पूछते हैं। ये सवाल कई बार उनकी पर्सनल लाइफ, जाति-समुदाय, धर्म, राज्य क्षेत्र से जुड़े होते हैं। कई बार सिचुएशन और सामाजिक समस्याओं को लेकर सवाल किए जाते हैं। कैंडिडेट्स को इनके जवाब कॉमन सेंस से देने होते हैं। पर कई बार सवाल मुश्किल होते हैं तो जवाब देने माथापच्ची करनी पड़ जाती है। इसलिए इंटरव्यू की स्टेज बेहद मुश्किल मानी जाती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं जो सुनने में भी खतरनाक है।