अफसर बनने के बाद भी SC/ST आरक्षण लोगे?
कैंडिडेट का जवाब. दरअसल ये सवाल विकास मीना से पूछा गया जो IPS के पद पर कार्यरत थे और वो IAS बनने के लिए इंटरव्यू देने गए। इसका जवाब विकास मीना ने पूरी समझदारी और तर्कों से दिया उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में आरक्षण का लाभ लेना संवैधानिक तौर पर सही है। निचले समुदाय के लोगों को अच्छे पद पर होने पर भी आगे बढ़ने में शोषण और भेदभाव का सामना करना पड़ता है। अगर मेरी ऊपर समाज में आरक्षण को छोड़ बदलाव करने की जिम्मेदारी आएगी तो मैं इसमें प्रयास करूंगा।