एक्ट्रेस सेलिना जेटली दो बार मां बन चुकी हैं और दोनों बार उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। सेलिना जेटली और उनके हसबैंड पीटर हाग मार्च 2012 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया, जिनका नाम उन्होंने विंस्टन और विराज रखा। 2017 में सेलिना ने फिर जुड़वां बेटों आर्थर और शमशेर को जन्म दिया। हालांकि, शमशेर की कुछ समय बाद हार्ट डिफेक्ट के चलते मौत हो गई।