5 फीट 8 इंच लंबी महालघा कई सालों से फैशन डिजाइनर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। वो अब तक वॉल्टर मेन्डेज, मिस होली क्लोदिंग के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। महालघा जबेरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 4.2 मिलियनी यानी 42 लाख फॉलोवर्स हैं।