वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) पर डांस कर पॉपुलर हुईं सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) पिछले कुछ दिनों से लगातार एक वायरल सेक्स क्लिप की वजह से चर्चा में हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में नज़र आ रही है लड़की अंजलि ही हैं। लेकिन वे इन दावों का खंडन कर चुकी हैं। अब वीडियो को लेकर अंजलि की नई प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि अब उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सवाल सुनकर कैसे उतरा अंजलि अरोड़ा का चेहरा और फिर भड़कते हुए क्या जवाब दिया...
 

Gagan Gurjar | Published : Aug 18, 2022 11:45 AM
17
वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब

दरअसल, अंजलि से एक हालिया इंटरेक्शन के दौरान वायरल MMS पर सवाल किया गया था। पहले तो सवाल सुनकर उनका चेहरा एकदम उतर गया। फिर जवाब देते हुए वे थोड़ी भड़की नज़र आईं।

यह भी पढ़ें: SEX क्लिप वायरल हुई तो रो पड़ीं 'कच्चा बादाम गर्ल', कभी पैसों के लिए रशियन लड़के संग की थी नाइट पार्टी

27

उन्होंने कहा, "देखो, जिनसे बराबरी नहीं हो पा रही ना, वो बदनामी शुरू कर ही देते हैं आखिर में। इसलिए लोगों को जो करना है, वो करने दो। मुझे किसी की वजह से कोई फर्क नहीं पड़ता।" अंजलि ने इस दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया, जिन्हें खबर में नहीं लिखा जा सकता। 

37

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में भी अंजलि ने वायरल सेक्स क्लिप पर रिएक्शन दिया था और वे बात करते-करते रो पड़ी थीं। 

यह भी पढ़ें : कौन हैं 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा? जिनकी कथित SEX क्लिप LEAK होने से मच गया बवाल

Related Articles

47

उन्होंने कहा था कि वीडियो में जो लड़की नज़र आ रही है, वह वे नहीं हैं। अंजलि ने यह भी कहा था कि वे अभी 21 साल की हैं और इस तरह के प्रेशर को झेलने के लिए तैयार नहीं हैं। 

57

उन्होंने इस तरह के वीडियो बनाकर वायरल करने वालों को लानत भेजते हुए कहा था कि उन्हें इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि वे किसी की इज्जत से खेल रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया था कि क्या ऐसे लोगों के अंदर इंसानियत ख़त्म हो चुकी है। 

67

मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अंजलि अरोड़ा पेशे से मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। अंजलि के इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि उन्हें यूट्यूब पर भी लाखों लोग फॉलो करते हैं।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos