सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

Published : Feb 21, 2022, 12:39 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का छोटा बेटा जेह अली खान (Jeh Ali Khan) 1 साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवनरी 2021 को मुंबई में हुआ था। जेह के जन्म के काफी समय बाद तक करीना ने अपने बेटे की फोटो शेयर नहीं की थी और ना ही बताया था कि उन्होंने अपने लाडले का नाम क्या रखा है। खान कपल से फैन्स लंबे समय तक जेह का चेहरा दिखाने की डिमांड करते रहे थे। बता दें कि  करीना ने अपने दोनों बेटों की प्रेग्नेंसी के दौरान अपने अनुभव और होने वाली परेशानियों के बारे में एक किताब लिखी। इस बुक को उन्होंने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया। बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने करन जौहर से ढेर सारी बातें की। और इसी दौरान उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम भी रिवील किया था। नीचे देखें करीना कपूर के बेटे जेह अली खान की क्यूट फोटोज...

PREV
19
सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

करीना कपूर द्वारा लिखी किताब में बेटे का जहांगीर अली खान मेंशन किया गया है। जैसे ही ये नाम सामने आया लोगों ने करीना-सैफ की क्लास लगानी शुरू कर दी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद सामने आकर बताया कि बेटे का नाम जेह अली खान है। 

29

करीना कपूर ने बेटे जेह के जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में दनों भाई की पीठ दिख रही है। करीना ने लिखा- भाई, मेरे लिए रूको मैं आज एक साल का हो गया हूं, चलो एक साथ दुनिया घूमते है …अम्मा भी हमारे साथ होगी, जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर।

39

करीना कपूर ने पति सैफ के साथ भी जेह की एक फोटो शेयर की है। इसमें जेह अपने पापा के साथ सोफे पर बैठकर पौधे की टहनियों को पकड़ते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा- ओके अब्बा आपको भी फॉलो करेंगे। आई लव यू।
 

49

मौसी करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भांजे की एक फोटो शेयर की है। फोटो में जेह मौसी की गोद में खड़ा दिख रहा है। उन्होंने लिखा- जेह बाबा को पहला जन्मदिन मुबारक। आपको सबसे ज्यादा प्यार हमारे खुशी के बंडल।

59

करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। करीना ने बताया कि दोनों बेटों में से कौन ज्यादा खाना फैलाता है और कौन ज्यादा शैतान है।

69

तैमूर और जेह के खाने के बारे में बात करते हुए करीना कपूर ने बताया कि जेह ने अभी-अभी ठोस आहार खाना शुरू किया है और जब भी वो खाता है, तो उसे पूरा अपने ऊपर गिरा लेता है। उसे सिर से लेकर पैर तक, खाना गिराने की आदत है। खाने के मामले में जेह थोड़ा शैतान है।

79

आपको जानकर इस बात की भी हैरानी होगी कि जेह ने मम्मी की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा में काम किया है। दरअसल, करीना ने बताया कि जेह फिल्म के गाने में नजर आएगा। उन्होंने बताया था- मेरा बेटा प्रैक्टिकली फिल्म में है। वो आमिर और मेरे साथ रोमांटिक सॉन्ग में है।

89

आपको बता दें कि जब से जेह पैदा हुआ तभी से उसकी क्यूटनेस की तुलना बड़े भाई तैमूर से की जाती है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जेह भी बेहद क्यूट है, लेकिन तैमूर ज्यादा क्यूट लगता है।

99

जेह अली खान अक्सर मम्मी-पापा के साथ नजर आते रहता है। इतना ही नहीं अब वो कैमरा देखकर भी मुस्कराने लगा है। मीडिया फोटोग्राफर्स भी जेह की फोटोज क्लिक करने के लिए हमेशा क्रेजी रहते हैं। 

 

ये भी पढ़ें
गुलाबी साड़ी, बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन भतीजे के शादी में पहुंची Nita Ambani, दिखी बेहद खूबसूरत

गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो

कंजी आंखें, गोल चेहरा और दिखने में बेहद खूबसूरत है Tina Ambani की नई बहू, सास ने ऐसे किया स्वागत

शादी के बंधन में बंधा Tina Ambani का बेटा, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी अंबानी की नई नवेली बहू

बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

Kajol ने सास वीणा देवगन के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात, कैसा है इन 9 एक्ट्रेस का सास संग रिश्ता

Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Read more Photos on

Recommended Stories