करीना कपूर ने बेटे जेह के जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में दनों भाई की पीठ दिख रही है। करीना ने लिखा- भाई, मेरे लिए रूको मैं आज एक साल का हो गया हूं, चलो एक साथ दुनिया घूमते है …अम्मा भी हमारे साथ होगी, जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर।