शिखा से राजू की मुलाक़ात 1982 में अपने भाई की शादी के दौरान फतेहपुर में हुई थी।एक इंटरव्यू में राजू ने बताया था कि वे शिखा को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे।उन्होंने तभी शिखा से शादी का मन बना लिया था। लेकिन उन्होंने तुरंत अपनी फीलिंग उनके साथ साझा नहीं की।