साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..

मुंबई। 'महाभारत' (Mahabharat) में भीम (Bheem) के किरदार से घर-घर मशहूर हुए एक्टर प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रवीण कुमार लंबे समय से स्पाइनल की समस्या से जूझ रहे थे। पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा था कि मुझे स्पाइनल प्रॉब्लम है। 6 दिसंबर 1947 को सरहल्ली कलां पंजाब में पैदा हुए प्रवीण कुमार को लोग उनकी कद-काठी, बलशाली शरीर और भारी आवाज के लिए जानते हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इस बलशाली शरीर के भीतर एक कोमल-सा दिल भी था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 7:36 AM IST

19
साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..

प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के प्यार का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि स्कूल टाइम में एक लड़की थी, जिसे वो दिल दे बैठे थे। हालांकि, उस लड़की को लेकर वो लापरवाह थे, क्योंकि उनका ज्यादा फोकस स्पोर्ट्स पर हुआ करता था। 
 

29

लंबे समय तक दोनों एक-दूसरे को ना तो जानते थे और ना ही कोई पता-ठिकाना था। बहुत दिनों बाद पता चला कि उनके घर से उस लड़की का घर 4 किलोमीटर दूर एक गांव में है। एक दिन उस लड़की ने प्रवीण कुमार को चिट्ठी भेजी, जिसमें लिखा था- मिलना चाहती हूं आपसे, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाती हूं। 

39

धीरे-धीरे दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे। प्रवीण कुमार खेल के सिलसिले में जब भी बाहर जाते थे तो ढेर सारे गिफ्ट भी उस लड़की को लाकर देते थे। दोनों ज्यादातर चिट्ठियों से ही बात करते थे। लेकिन ये प्यार परवान चढ़ता उससे पहले ही प्रवीण कुमार की शादी हो गई। 

49

प्रवीण कुमार की शादी के करीब डेढ़ साल बाद उन्हें एक चिट्टी मिली, जिसके साथ एक पार्सल भी था। प्रवीण कुमार ने जब वो पार्सल खोलकर देखा तो उसमें वही सारे गिफ्ट रखे थे, जो उन्होंने उस लड़की को दिए थे। इसके साथ ही चिट्ठी में लिखा था- मेरी भी अब शादी हो चुकी है। आपको लेटर लिखने की जरूरत नहीं, अपना ख्याल रखना।

59

बता दें कि साढ़े 6 फीट के प्रवीण कुमार 1960 और 1970 में स्टार इंडियन एथलीट रहे हैं। अपनी लंबाई के कारण वे सालों तक हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो के खिलाड़ी रहे। 1966 और 1970 में बैंकॉक में हुए एशियन गेम्स में प्रवीण ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। 1966 में ही हैमर थ्रो में प्रवीण को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

69

खेल की वजह से प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिल गई थी लेकिन क‍िस्‍मत में कुछ और ही ल‍िखा था। 1986 में एक दिन पंजाबी दोस्त ने प्रवीण को आकर बताया कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं और वो भीम के किरदार के लिए एक लंबा-चौड़ा आदमी ढूंढ रहे हैं। 
 

79

इसके बाद प्रवीण कुमार ने बीआर चोपड़ा से मुलाकात की और उन्होंने पहली नजर में ही कह दिया कि हमें भीम मिल गया। बता दें कि प्रवीण कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म रक्षा से की थी। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म मेरी आवाज सुनो भी आई। दोनों ही फिल्मों में उनके साथ जितेन्द्र थे। 

89

प्रवीण कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'शहंशाह' में भी काम किया है। फिल्म में वे मुख्तार सिंह के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा प्रवीण कुमार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी पर बेस्ड सीरियल में साबू का रोल भी निभाया है।

99

प्रवीण कुमार ने रक्षा, गजब, हमसे है जमाना, हम हैं लाजवाब, जागीर, युद्ध, सिंहासन, नामोनिशान, खुदगर्ज, लोहा, दिलजला, शहंशाह, कमांडो, मालामाल, अग्नि, बीस साल बाद, प्यार मोहब्बत, इलाका, एलान-ए-जंग, आज का अर्जुन, नाकाबंदी, बेटा हो तो ऐसा जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें : 
Mahabharat के भीम Praveen Kumar Sobti का निधन, सीरियल के 7 कलाकार भी अब इस दुनिया में नहीं
Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

8 PHOTOS: पत्नी मान्यता और जुड़वा बच्चों के साथ इस खूबसूरत घर में रहते हैं Sanjay Dutt, अंदर से दिखता है ऐसा

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos