मुंबई। 'महाभारत' (Mahabharat) में भीम (Bheem) के किरदार से घर-घर मशहूर हुए एक्टर प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रवीण कुमार लंबे समय से स्पाइनल की समस्या से जूझ रहे थे। पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा था कि मुझे स्पाइनल प्रॉब्लम है। 6 दिसंबर 1947 को सरहल्ली कलां पंजाब में पैदा हुए प्रवीण कुमार को लोग उनकी कद-काठी, बलशाली शरीर और भारी आवाज के लिए जानते हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इस बलशाली शरीर के भीतर एक कोमल-सा दिल भी था।