आखिर कब और कैसे खराब हुए अरबाज खान के साथ रिश्ते, मलाइका अरोड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Dec 06, 2022, 10:04 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) का पहले एपिसोड सोमवार को रिलीज हुआ। पहले एपिसोड में मलाइका ने एक्स पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने शो में मौजूद फराह खान के साथ ये बात भी शेयर की कि उनके और अरबाज के रिश्तों में कब दरार पड़ती शुरू हुई थी और कब वापसी संबंध बिगड़ने लगे थे। इसके साथ ही इस दौरार मलाइका एक्स पति की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रही और उन्होंने अरबाज को काफी सपोर्टिव बताया। मलाइका ने यह भी बताया कि उन्होंने अरबाज से शादी क्यों की थी। नीचे पढ़ें मलाइका अरोड़ा द्वारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किए गए चौंकाने वाले खुलासों के बारे में...

PREV
15
आखिर कब और कैसे खराब हुए अरबाज खान के साथ रिश्ते, मलाइका अरोड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में फराह खान से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अरबाज से सिर्फ इसलिए शादी की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कोरियोग्राफर फराह खान के साथ बातचीत में मलाइका ने अपने अतीत और वर्तमान संबंधों पर चर्चा की और उस समय को याद किया जब उन्होंने अरबाज को प्रपोज किया था।

25

मलाइका अरोड़ा ने कहा- मैं वह हूं जिसने अरबाज को प्रपोज दिया था। ये बात कोई नहीं जानता, अरबाज ने मुझे प्रपोज नहीं किया था। मैंने उससे कहा था- मैं शादी करना चाहती हूं। क्या आप तैयार हैं? बड़े प्यार से अरबाज ने मुझसे कहा था- तुम दिन और जगह चुन लो।

35

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान का तारीफ करते हुए कहा- अरबाज एक अद्भुत व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया- अरबाज उनके कठिन समय में उनके साथ थे। उस समय को याद किया जब उनका एक्सीडेंट हुआ था और उनकी सर्जरी हुई थी। मलाइका ने कहा कि जब वह व्हीलचेयर पर ऑपरेशन थियेटर से बाहर आईं, तो सबसे पहले उन्होंने अरबाज को खड़ा देखा। अरबाज ऐसे व्यक्ति है जो हर स्थिति के साथ खड़े रहते हैं।
 

45

मलाइका अरोड़ा ने अपनी शादी में क्या गलत हुआ, इस बारे में बात करते हुए कहा- मैं बहुत छोटी थी। मैं भी बदल गई थी। मैं लाइफ में अलग चीजें चाहती थी। उन्होंने कहा फिल्म दबंग की रिलीज तक उनके बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन इसके बाद वे बहुत चिड़चिड़े हो गए और अलग होने लगे। 

55

हालांकि, मलाइका अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में सही विकल्प बनाए हैं। इसके बाद फराह खान को गले लगाते हुए वह रोने लगी। आपको बता दें कि मलाइका-अरबाज ने करीब 5 साल डेटिंग करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। 19 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों के एक बेटा अरहान खान है।

 

ये भी पढ़ें
दृश्यम 2 की वजह से ऐसा होगा सर्कस-पाठन का हाल, 1900 Cr की ये फिल्म BOX OFFICE का बिगाड़ेगी गणित

गुमनामी में खोई 80 के दशक की 8 एक्ट्रेस का जानें हालचाल, 2 हुई पति से अलग, 1 अकेले पाल रही 2 बच्चे

80 के दशक के इस गुमनाम हीरोइन को अचानक याद आए गुजरे दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO

BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं

Recommended Stories