10 PHOTOS: दिवाली पार्टी में पत्नी संग पहुंचे अजय देवगन, अमिताभ-अक्षय-सनी लियोनी का दिखा ट्रेडिशनल लुक

Published : Oct 23, 2022, 10:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Anand Pandit Diwali Party:प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने बीती रात दिवाली पार्टी होस्ट की। इस लैविश पार्टी में बॉलीवुड से जुड़े करीब हर सेलेब्स यहां पहुंचे। अजय देवगन (Ajay Devgn)  दिवाली पार्टी में पत्नी कजोल (Kajol) के साथ पहुंचे। इस मौके पर जहां अजय ने नीले रंग का कुर्ता पहन रखी था वहीं कालोज गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। पार्टी में अमिताभ के पहुंचे से रौनक बढ़ गई। हर कैमरा बस उन्हें ही क्लिक करने के लिए घूमा। नीचे देखें फिल्म मेकर आनंद पंडित के दिवाली बैश में और कौन-कौन से सेलेब्स पहुंचे...

PREV
110
10 PHOTOS: दिवाली पार्टी में पत्नी संग पहुंचे अजय देवगन, अमिताभ-अक्षय-सनी लियोनी का दिखा ट्रेडिशनल लुक

आनंद पंडित के प्री-दिवाली बैश में ऋतिक रोशन, कृति सेनन, कृष्णा अभिषेक, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शैलेष लोढ़ा, डेजी शाह सहित कई सेलेब्स पहुंचे। वहीं सनी लियोनी पति डेनियल वेबर के साथ नजर आई। 

210

दिवाली पार्टी सनी लियोनी ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। उन्होंने इस मौके पर स्कीन कलर का लहंगा कैरी कर रखा था। वहीं, नुसरत भरूचा काले रंग के आउटफिट में नजर आई।

310

राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए। इस मौके पर पत्रलेखा ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी। वहीं, डेजी शाह सफेद रंग के आउटफिट में दिखीं।

410

आनंद पंडित बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानेमाने प्रोड्यूसर हैं। उनकी दिवाली पार्टी में इस बार सितारों का मेला लगा। पार्टी में अंकिता लोखंड़े भी नजर आई।

510

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेष लोढ़ा भी इस मौके पर पत्नी और बेटी के साथ नजर आई। सभी ने कैमरामैन को पोज दिए।

610

पार्टी में अमिताभ बच्चन भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। जैसे ही दिवाली पार्टी  में बिग बी की एंट्री हुई आनंद पंडित का चेहरा खिल उठा। 

710

अक्षय कुमार सफेड रंग के कसीदाकारी किए कुर्ता-पजामा में दिवाली पार्टी में नजर आए। इस मौके पर उन्होंने आनंद पंडित के साथ पोज भी दिए। 

810

दिवाली पार्टी में नए-नवेले पति-पत्नी अली फजल और ऋचा चड्ढा भी नजर आए। कपल ट्रेडिसनल लुक में नजर आया। वहीं, कृति सेनन गुलाबी लहंगा में खूबसूरत दिखी।

910

इस मौके पर रोनित रॉय पत्नी के साथ स्पॉट हुए। वहीं लाल कुर्ता-पजामा में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी हैंडसम नजर आए।

1010

आनंद पंडित ने दिवाली पार्टी में आए मीडिया फोटोग्राफर्स को भी मिठाई खिलाई। पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
जब बॉलीवुड के इस विलेन ने रियल में दिखाई दबंगाई, मोहल्ले के बदमाशों की ऐसे निकाली थी हेकड़ी

दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP

दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा

लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक

दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में

BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी

Read more Photos on

Recommended Stories