70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के 70 के दशक की बात करें तो इस दौर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेसेस रही है। कहा जाता था कि ये एक्ट्रेसेस जिन फिल्मों में नजर आ जाए समझो फिल्म का हिट होना तय है। लेकिन इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही है, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही उतनी पर्सनल लाइफ नहीं रही। हम यहां बात कर रहे है राखी (Raakhee), जीनत अमान (Zenat Amaan), परवीन बाबी (Parveen Babi), रीना रॉय (Reena Roy), जया बच्चन ( Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) की। इन सभी हीरेइनों ने खूब नाम कमाया लेकिन इनकी निजी जिंदगी में काफी दर्द रहा। इसमें से 2 ने तो पति से खूब मार भी खाई। वहीं, रीना रॉय की बर्बादी की कहानी सुन आज भी लोग हैरान रह जाते है। उन्हें प्यार में ऐसा धोखा मिला जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर पाई थी। नीचे पढ़ें इन्हीं 6 हीरोइनों की जिंदगी की खौफनाक कहानी, जिसे सुनकर कोई भी शॉक्ड हो जाए...

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2022 6:49 AM IST
16
70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

सबसे पहले बात करते है राखी की। राखी ने जिंदगी में 2 शादी की। पहली शादी तब हुई थी जब वे कापी छोटी थी। हालांकि, यह रिश्ता जल्दी ही खत्म हो गयाा। इसके बाद उन्होंने गुलजार से शादी की। कुछ समय तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा लेकिन गुलराज को राखी का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं थी। और इसी बात पर पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होने लगे थे। कहा जाता है कि गुलजार ने राखी की पिटाई तक कर दी थी। पति की मारपीट राखी बर्दाश्त नहीं कर पाई और कपल अलग हो गया।
 

26

70 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान ने बॉलीवुड में कदम रखते ही पूरे ट्रेंड को बदलकर रख दिया था। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों दी, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ दर्द से भरी रही। उन्होंने भी अपने पति से खूब मार खाई। कहा जाता है कि संजय खान ने उन्हें भरी महफिल में इतना मारा था कि उनकी आंख तक खराब हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें जीनत ने संजय से गुपचुप शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता जल्द ही टूट गया और फिर उन्होंमे मजहर खान से शादी की। मजहर ने भी उन्हें दर्द के सिवा कुछ नहीं दिया।

36

रीना रॉय को तो मोहब्बत में ऐसा धोखा मिला कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाई थी। जग जाहिर है कि रीना रॉय, शत्रुघ्न सिन्हा से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। दोनों का अफेयर लंबे समय तक चला। कहा जाता है कि एक बार रीन किसी काम के सिलसिले में विदेश गई तो शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी गैर मौजूदगी में पूनम से शादी कर ली। रीना को जब यह बात चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से इस बेवफाई की वजह भी पूछी। इतना ही नहीं उन्होंने धमकी तक दी कि यदि वे उनसे शादी नहीं करते है तो वह किसी ओर से शादी कर लेंगी और हुआ भी ऐसा ही। रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान से शादी कर दी। और इससे शत्रुघ्न सिन्हा को भी बहुत बड़ा झटका लगा था।

46

बात रेखा की करें तो कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रेखा भी जिंदगीभर सच्चे प्यार के लिए तरसती रही। उन्होंने कईयों से दिल लगाया लेकिन किसी के साथ रिश्ता नहीं बन पाया। फिर उन्होंने मुकेश अग्रवाल नाम के शख्स से शादी भी लेकिन यह भी ज्यादा दिन नहीं चली। मुकेश ने आत्महत्या कर ली और इससे रेखा को खूब बदनामी झेलनी पड़ी। आज भी रेखा अकेले ही जिंदगी गुजार रही है। 

56

परवीन बाबी एक ऐसी एक्ट्रेस रही जो मरते दम तक प्यार को तरसती रही। उनका पहला अफेयर डैनी के साथ रहा। फिर वे कबीर बेदी के साथ रिलेशनशिप में आई। इसके बाद उनका रिश्ता महेश भट्ट से जुड़ा। लेकिन तीनों ही रिश्ते किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। इसी बीच परवीन गंभीर बीमारियों का शिकार हुई। वे अजीबोगरीब हरकतें करने लगी थी। आखिरकार उनकी दुखद अंत हुआ। 

66

जया बच्चन का हाल बी बुरा ही रहा। पति अमिताभ बच्चन की कामयाबी के साथ-साथ उनका रेखा संग अफेयर की खबरों ने जिंदगी हिलाकर रख दी थी। कहा जाता है कि लाख समझाने के बाद भी जब बिग बी नहीं मानें तो एक बार जया फिल्म के सेट पर पहुंच गई थी और गुस्से में रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था। हालांकि, इसके बाद भी अमिताभ-रेखा की मोहब्बत के किस्से कम नहीं हुए। जया की जिंगही इस दौरान नर्क जैसी हो गई थी। फिर जया ने रेखा को घर बुलाकर समझाया था वे अपने पति को कभी नहीं छोड़ेगी।

 

ये भी पढ़ें
अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल

ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos