राखी सावंत के निकाह के साथ शुरु हुआ लव जिहाद ! आदिल दुर्रानी के साथ सब कुछ ठीक नहीं

Published : Jan 12, 2023, 10:09 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 10:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakhi Sawant fear of love jihad : ड्रामा क्वीन राखी सावंत हाल ही में अपनी शादी की खबर मीडिया और आम लोगों के साथ शेयर की थी । अपना निकाह कंफर्म करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर  पिक्स शेयर की थी । इसमें उन्होंने अपनी कोर्ट वेडिंग की तस्वीरें शेयर की थीं। वहीं अब  हालिया इंटरव्यू में राखी सावंत ने खुलासा किया है कि आदिल दुर्रानी के साथ उनकी शादी में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। देखें लव ज़िहाद पर ड्रामा क्वीन ने क्या कहा... 

PREV
18
राखी सावंत के निकाह के साथ  शुरु हुआ लव जिहाद ! आदिल दुर्रानी के साथ सब कुछ ठीक नहीं

राखी सावंत के ताज़ा बयान ने लव ज़िहाद का जिक्र किया है। राखी सावंत ने आदिल से अपने निकाह के बाद अपनी शादी में दिक्कतों का जिक्र करना शुरु कर दिया  है। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने दावाा किया है कि उन्हें अब लव जिहाद का खौफ सता रहा है । 

28

बकौल राखी सावंत उनके शौहर आदिल के परिवार ने उन पर दवाब बनाना शुरु कर दिया है।   राखी उर्फ फातिमा ने आदिल पर धोखा देने की शंका ज़ाहिर करते हुए कहा कि लगता है कि आदिल  किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में  हैं । 
 

38

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यु में, राखी सावंत ने इशारा दिया कि उनके और पति आदिल दुर्रानी के बीच सब ठीक नहीं है। शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हां, मैंने आदिल को तीन महीने जानने के बाद पिछले साल जुलाई में शादी की थी। हमने कोर्ट मैरिज की थी ।

48

राखी ने आगे कहा कि आदिन ने मुझे शादी का खुलासा करने से रोक दिया था, इसलिए मैं पिछले सात महीनों से चुप रही। उन्हें लगा कि अगर हमारी शादी के बारे में लोगों को पता चल गया तो उनकी बहन के लिए लड़का नहीं मिलेगा । शादी के लिए युवक तलाशना मुश्किल हो जाएगा। आदिल के  मुताबिक , 'राखी सावंत के साथ जुड़कर हमने बदनामी मोल ली है'।
 

58

राखी ने आगे कहा, "हम पति-पत्नी हैं और अभी भी साथ रह रहे हैं। लेकिन हमारे बीच बहुत कुछ ऐसा हो रहा है, जिसे मैं अभी जाहिर नहीं करना चाहती। सही समय आने पर मैं पत्ते खोलूंगी। 

68

राखी ने आगे बताया कि, मैं आदिल से शादी करना चाहती थी।" और मुझे उस  पर यकीन था । हालांकि मैंने कुछ चीजें देखी हैं जो मुझे महसूस कराती हैं कि बहुत कुछ बदल रहा है।"
 

78

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर रजिस्ट्रार ऑफिस में अपनी  शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं ।  इस कपल को मैरिज सर्टिफिकेट पर सिग्नेचर करते हुए दिखाया गया था । 

88

वहीं दो अन्य तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को  वरमाला पहनाते हुए दिखाया। हालांकि, जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वह राखी सावंत उर्फ  फातिमा के हस्ताक्षर वाले मैरिज सर्टीफिकेट की एक वायरल तस्वीर थी। ऐसा दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है।

 

ये भी पढ़ें

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले थलापति विजय ने 10 साल में की 11 फिल्में, 1 को छोड़ सभी रही HIT, कमाए 2500 Cr

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस

Read more Photos on

Recommended Stories