करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इसी बीच, उनकी बड़ी बहन लोलो यानी करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों बहनें समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो में करीना का चेहरा बेहद अजीबोगरीब दिख रहा है। करीना के चेहरे पर लाल-लाल चकत्ते नजर आ रहे हैं। वहीं करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करीना को इस हाल में देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 9:44 AM IST / Updated: Mar 21 2022, 03:35 PM IST
18
करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

एक यूजर ने करीना की फोटो देख पूछा- ओ माय गॉड! बेबो की स्किन को ये क्या हो गया? वहीं एक और यूजर ने कहा- बेबो पर लगता है रोसेसिया का असर है। एक और यूजर ने लिखा- इन दोनों बहनों में ज्यादा उम्रदराज कौन लग रही है। 

28

एक अन्य शख्स ने करीना कपूर की फोटो देख लिखा- बेबो, तुम्हारे गाल तो टमाटर जैसे लाल हो गए हैं। एक बोला- अरे बेबो का चेहरा इतना लाल क्यों है? एक ने कहा- अरे करीना गुस्से में लाल क्यों हो गई? एक बोला- अगली बार सन स्क्रीम जरूर लगा लेना। 

38

बता दें कि इससे पहले भी करीना कपूर की कई फोटो सामने आ चुकी हैं, जिनमें उनका चेहरा बेहद अजीबोगरीब दिखा है। यहां तक कि कई बार तो एक्ट्रेस को पहचान पानी भी मुश्किल होता है। कुछ दिनों पहले करीना बिना मेकअप नजर आई थीं। इस फोटो में उनके गाल पिचके और आंखों के नीचे काले धब्बे भी नजर आए थे। 

48

वहीं, दूसरे बेटे जेह की डिलिवरी के बाद करीना कपूर की कुछ फोटो सामने आई थीं, जिनमें उनका लुक बेहद अजीब दिखा था। बिना मेकअप उनके चेहरे पर धब्बे नजर आ रहे थे। करीना ने अपनी पोस्ट में बताया था कि वो दो बच्चों और डिलीवरी के चार महीने बाद काफी थक चुकी हैं। वे धीरे-धीरे अपनी पहले वाली फिगर पर लौटने की कोशिश कर रही हैं।

58

हालांकि, करीना की फोटो देख लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। किसी ने उन्हें फूली हुई कहा तो किसी ने उन्हें 75 साल की बता दिया था। एक शख्स ने तो ये तक कह दिया था कि बेबो अब बूढ़ी लगने लगी हैं। 
 

68

करीना के लुक को देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा था- अब कौन ये अफवाह फैला रहा है कि तुम खूबसूरत हो। एक ने कमेंट करते हुए लिखा था- तुम तो 75 साल की बूढ़ी दादी मां लग रही हो। वहीं, एक अन्य ने कहा- क्या ये करीना की दादी है। 

78

वहीं, इससे पहले करीना कपूर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनके चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां नजर आई थीं। इन फोटो में करीना कपूर बिना मेकअप के सुबह-सुबह की गुनगुनी धूप का मजा लेती नजर आ रही हैं।  

88

करीना कपूर हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। करीना कपूर ही साइज जीरो का ट्रेंड लेकर आईं। करीना का ये लुक काफी सुर्खियों में रहा था। करीना कपूर ने कभी खुशी कभी गम, अजनबी, ऐतराज, हलचल, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 

ये भी पढ़ें :
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं एक्ट्रेस

लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन

बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos