वो हाई प्रोफाइल पार्टीज जिनमें मचा बवाल, एक में तो खुद पर काबू नहीं रखा पाए थे शाहरुख खान, मारा था इसको

मुंबई. ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने फिलहाल जमानत नहीं दी है। आर्यन को अब 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड में भेज दिया गया है। आर्यन को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रही हाई प्रोफाइल पार्टी से पकड़ा गया था। लेकिन आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले भी ऐसी कई हाई प्रोफाइल पार्टीज हो चुकी हैं, जिनमें खूब हंगामा मचा था। इनमें से कुछ पार्टीज की सामने आई फोटोज को देखकर यह दावा भी किया गया था कि सेलेब्स ड्रग्स के नशे में दिख रहे हैं। वहीं, कुछ पार्टीज में हाथापाई तो कुछ में पुलिस केस तक बन चुका है। नीचे पढ़े बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल और उनमें हुए हंगामे के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 8:13 AM IST
18
वो हाई प्रोफाइल पार्टीज जिनमें मचा बवाल, एक में तो खुद पर काबू नहीं रखा पाए थे शाहरुख खान, मारा था इसको

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही ऐसा कोई सेलेब हो जिसके साथ विवाद न जुड़ा हो। इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे भी है, जो कॉन्ट्रोवर्सीस के बिना रह ही नहीं पाते है। और कुछ तो आए दिन विवादों में ही रहते हैं।

28

जहां हाल ही में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान हाल ही में ड्रग्स मामले में फंसा वही, शाहरुख का नाता भी विवादों से रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार संजय दत्त की बर्थडे पार्टी में शिरीष कुंद्रा और शाहरुख के बीच बहस हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि किंग खान खुद पर काबू नहीं रख पाए तो कुंद्रा को थप्पड़ मार दिया था।

38

2 साल पहले करन जौहर ने एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी से जुड़े वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिसे देखकर कहा गया तक था कि सेलेब्स ने ड्रग्स ले रखी है। इसमें दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, वरुण धवन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर शामिल थे। इस मामले में एनसीबी ने सभी से पूछताछ भी थी लेकिन बाद में सभी को क्लिन चीट भी मिल गई।

48

कैटरीना कैफ की एक बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच जमकर बहस हो गई थी। हो गई थी। दरअसल, पार्टी में सलमान ने शाहरुख को किसी बात पर ताना मारा था। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया था कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच हाथापाई तक हो गई थी।

58

करन जौहर की एक पार्टी में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के बीच सिगरेट के लिए लड़ाई हो गई थी। हालांकि, बाद में बात को संभाल लिया गया था। 

68

मीका सिंह की बर्थडे पार्टी तो हर किसी को याद है। इस पार्टी में मीका ने राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर लिया था। इतना ही राखी ने मीका के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

78

करन जौहर की एक पार्टी में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के बीच सिगरेट के लिए लड़ाई हो गई थी। हालांकि, बाद में बात को संभाल लिया गया था। 

88

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुछ साल पहले रितेश सिधवानी की एक पार्टी में रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी की एक्स वाइफ से भिड़ गई थी। इस दौरान रवीना अपना आपा तक खो बैठी थी।

 

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप

ये भी पढ़े-  नाजों से पले शाहरुख के बेटे को खानी पड़ी मेस की रोटियां, NCB की कस्टडी में ऐसे गुजरे आर्यन के 72 घंटे

ये भी पढ़े- मेकअप ने बिगाड़ी ऐश्वर्या राय के चेहरे की रंगत, दिखने लगी झुर्रियां, बच्चन बहू ने पहन रखे थे अजीब से कपड़े

ये भी पढ़े- 10 Photos में देखें आर्यन खान की बिंदास जिंदगी, शर्टलेस होने से लेकर इन चीजों का शौक रखता है शाहरुख का बेटा

ये भी पढ़े- आंख में आंसू, झुकी हुई गर्दन और चेहरे पर मायूसी, 8 तस्वीरों में देखें शाहरुख के बेटे आर्यन का अरेस्टिंग मूमेंट

ये भी पढ़े- जो बेटा फंसा ड्रग्स केस में उसे पैदा करते वक्त शाहरुख खान की पत्नी की बन आई थी जान पर, लगा था नहीं बचेगी

ये भी पढ़े- मैंने इतने क्राइम किए, NCB मेरा कुछ ना कर सकी...शाहरुख को दिलासा देने पहुंचे सलमान को यूजर्स ने धो डाला

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos