बता दें कि सोहा ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में फिल्म दिल मांगे मोर से की थी। इसके बाद वे शादी नं. वन, रंगदे बसंती, खोया खोया चांद, मुंबई मेरी जान, तुम मिले, साहेब बीवी और गैंगस्टर, गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई।