Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का जोर तेजी पर चल रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर और विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर शादी के बंधन में बंधे है। अब बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का बड़ा बेटा जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) अपनी गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो दोनों की शादी आज यानी रविवार 20 फरवरी को होगी। दोनों की शादी का सेलिब्रेशन सनडाउनर पार्टी के साथ शुरू हुआ था। बीते दिन कपल की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अब होने वाली दुल्हन कृषा शाह की हल्दी और चूड़ा सेरेमनी की फोटोज भी सामने आई। ये सेरेमनी बीती रात हुई। नीचे देखें जय अमोल अंबानी औक कृषा शाह की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 5:24 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 12:46 PM IST
19
Tina Ambani  के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

सनडाउनर पार्टी और मेहंदी रस्म के बाद शनिवार को हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया। कृषा शाह की बहन नृति शाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दुल्हन की हल्दी सेरेमनी से जुड़े कई वीडियो शेयर किए है।

29

सामने आई फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि टीना अंबानी की होने वाली बहू कृषा शाह गुलाबी रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। 

39

अंबानी खानदान की होने वाली कृषा शाह की हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि कृषा की बहन उन्हें हल्दी लगा रही है।

49

हल्दी सेरेमनी के दौरान कृषा स्काई ब्लू कलर के कुर्ता-पायजामा में  बेहद सिंपल लग रही हैं। उन्होंने बालों को टाइट बांध रखा था। इस दौरान वे काफी खुश दिख रही थी। 

59

हल्दी सेरेमनी के अमोल अंबानी काफी एक्साइटेड दिखे। अमोल को उनके दोस्तों ने जमकर हल्दी लगाई और सभी ने खूब मस्ती भी की। 

69

टीना अंबानी के बेटे अमोल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता भी शामिल हुए। इस मौके पर टीना करीना कपूर की बुआ रीमा जैन और सुप्रिया सुले के साथ नजर आई। 

79

टीना अंबानी के बेटे अमोल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ नजर आई। इस दौरान डार्क गुलाबी रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखी। 

89

आपको बता दें कि कृषा शाह lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।

99

कृषा शाह ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है।

 

ये भी पढ़ें
Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

Sajid Nadiadwala Birthday: इस नाम से बुलाते हैं दिव्या भारती को प्रोड्यूसर के बच्चे, सालों बाद खुला था राज

ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos