फूड डेस्क : अंडा (Egg) हमारी सेहत के लिए कितना जरूरी है ये तो हम सब जानते हैं। इसलिए तो कहते हैं संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। इसमें कई तरह के न्यूट्रिशन (Nutrition) पाए जाते हैं। तभी तो लोग नाश्ते में लेकर लंच और डिनर में भी इसका सेवन करते है। लेकिन अधिकतर लोग इससे केवल ऑमलेट, भुर्जी या हाफ फ्राई बनाते है या ज्यादा से ज्यादा एग करी। इसे सालों से खाते-खाते अब बोरियत सी फील होने लगी है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, अंडे से बनने वाला सुपर हेल्दी और टेस्टी हलवा। भारतीय खाने में यह डिश पहले बहुत बनाई जाती थी, लेकिन अब इसकी रेसिपी लुप्त होती जा रही है। ऐसे में हम लेकर आए है अंडे के हलवे (Ande ka Halwa) की रेसिपी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 कप (250 मिली) फुल क्रीम दूध
200 ग्राम खोया/मावा
6 अंडे
1/2 कप ) चीनी
10 केसर के धागे
1 बड़ा चम्मच घी
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1/4 कप कच्चे काजू
1/4 कप किशमिश
पिसी हुई जायफल 1 पिंच
1 टेबल स्पून पिस्ता, मोटे कटे हुए, गार्निश करने के लिए
1 टेबल-स्पून कच्चे बादाम, मोटे कटे हुए, सजाने के लिए