फूड डेस्क : ईद (bakrid 2022) का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैसे तो साल में दो ईद आती हैं एक मीठी ईद और एक बकरीद और दोनों ही ईद को मुस्लिम लोग काफी धूमधाम से मनाते है। सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि 3-4 दिन तक ईद की दावतें होती हैं। ऐसे में ईद की दावत में खाना खा-खा कर पेट की तो बैंड बज जाती है। खासकर बकरीद के दौरान जब दबाकर चिकन-मटन खाया जाता है, तो हाजमा जरूर गड़बड़ा जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप अपने पाचन को दुरुस्त (stomach cleaning tips) रख सकते हैं और ईद की दावत के बाद भी आपका पेट खराब नहीं होगा...