मिलावटी खाने को बाय-बाय: सिर्फ 1 लीटर दूध से बनाएं आधा किलो पनीर, बस बनाते समय डालें ये एक चीज

फूड डेस्क : इस साल पूरे देश में 4 नवंबर को दीपावली (Diwali 2021) को त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले ही घरों और बाजारों में जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू हो गई है। तरह-तरह के पकवान की लिस्ट बनकर लगभर तैयार हो गई होगी, जिसमें पनीर की डिश तो जरूर होगी। लेकिन इन दिनों मार्केट में मिलावटी पनीर की खपत बहुत ज्यादा होती है, जो ना ही स्वाद में अच्छा होता है और सेहत को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आपकी हेल्थ का ध्यान रखते हुए आज हम आपको बताते हैं, घर में 1 लीटर दूध से मार्केट से भी अच्छा पनीर बनाने की विधि। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 लीटर दूध फुल क्रीम भैंस का दूध
4 चम्मच विनिगर या फिर नींबू या फिर छेने का पानी
मलमल का कपड़ा 

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2021 9:37 AM IST

110
मिलावटी खाने को बाय-बाय: सिर्फ 1 लीटर दूध से बनाएं आधा किलो पनीर, बस बनाते समय डालें ये एक चीज

घर पर डेरी जैसा सॉफ्ट पनीर -नरम पनीर बनाने के लिए सबसे पहले हमको फुल क्रीम वाला भैंस का दूध लेना है। आप चाहें तो पैकेट वाला भी दूध ले सकते हैं।

210

अब एक भारी तले वाले पैन में दूध को गर्म होने के लिए रख दीजिए। (भगोने में दूध डालने से पहले थोड़ा सा पानी जरूर डालें, इससे दूध तली पर चिपकेगा नहीं)।

310

जब तक दूध उबल रहा है, तब तक आप एक कप या 200ml पानी में लगभग 4 चम्मच व्हाइट विनेगर डालें और इसे अलग रख दें। (याद रहें कि हमें दूध में सीधे नींबू का रस या विनेगर मिलाने की गलती कभी भी नहीं करना।)

410

विनेगर के अलावा आप दूध में खटाई डालने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पतला कर लें।

510

अब जैसे ही दूध में उबाल आना शुरू हो जाए तो, धीरे-धीरे करके दूध में विनेगर या नींबू का मिश्रण डालते जाएं और लगातार चलाते रहें। आप देखेंगे कि, 2-3 दूध फटने लगेगा।

610

थोड़ी देर बाद दूध से पानी अलग होने लगेगा और पनीर का थक्का बनना शुरू हो जाएगा। साथ ही दूध से अलग हुआ पानी भी ग्रीन कलर का होने लगता है।

710

इस स्टेज पर आप गैस बंद कर दें और एक सूती या मस्लिन कपड़ा एक बॉउल और फिर छननी के ऊपर फैलाकर रखें। इसमें फटा हुआ दूध डालकर अच्छी तरह छान लें।

810

दूध छानने के बाद इसमें थोड़ा सा गर्म पानी करके डालें, इससे विनेगर की महक खत्म हो जाएगी। इस दौरान आप तैयार पनीर में पालक का पेस्ट, अदरक-लहसुन या अपनी पसंद के मसाले डालकर फेलवर्ड पनीर भी बना सकते हैं।

910

पनीर के ऊपर किसी भारी चीज को रखकर सेट होने दें। वहीं, जो पानी बचा है उसे फेंके नहीं। इसका इस्तेमाल आप आटा गूंथने में या दाल पकना में कर सकते हैं। इसमें कई सारे पौष्टिक तत्व होते हैं।

1010

लीजिए तैयार है मार्केट जैसे सॉफ्ट पनीर, इसका इस्तेमाल आप सब्जी, पनीर टिक्का, पराठे या फिर दिवाली पर मीठे में रसगुल्ले या रस मलाई बनाने में भी कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- सरसों का साग बनाते समय कभी ना करें ये गलती, जिसे कचरा समझकर फेंक देते है आप वो 10 गुना बढ़ता है स्वाद

Diwali 2021: त्योहार में घुलेगी और भी मिठास, जब घर में बनेंगी हेल्दी स्वीट डिश

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos