फूड डेस्क : भारत (India) में दुनिया भर की कई तरह की डिश (Dishes) मशहूर है। जब भारत में मुगल शासक आए थे, तभी से यहां पर मुगलई खाने (mughlai dishes) का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ढेर सारे मसाले और फ्लेवर के साथ मुगलई डिश काफी स्वादिष्ट लगती है, लेकिन जब भी हम मुगलई खाने की बात करते हैं तो हमारे जहन में सिर्फ बिरयानी, चिकन, मीट का ही ख्याल आता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी मुगलई डिश जो आप स्नैक से लेकर स्वीट डिश तक में बना सकते हैं। अगर आप कोई पार्टी का प्लान कर रहे हैं तो इस बार अपनी गेस्ट को चाइनीज, इटालियन छोड़कर मुगलई मील टेस्ट कराएं...