जब भी कभी मटन का जिक्र होता है तो सबसे पहले रोगन जोश का ख्याल आता है। मटन प्रेमियों को सर्दियों के दिनों में मटन रोगन जोश खाना बहुत पसंद होता है। इसमें बड़े-बड़े मटन पीस के साथ खूब सारे इंडियन मसाले जैसे- सौंफ, सोंठ, अदरक, लहसुन डाले जाते हैं। इसे आमतौर पर रोटी, कीमा पराठा या प्लेन पराठे के साथ खाया जाता है।