फूड डेस्क : साउथ इंडियन (South Indian) खाना अक्सर लोगों को बहुत पसंद आता है ये खाने में भी लाइट होता है और इसमें न्यूट्रीशन (nutrition) भी बहुत ज्यादा होते हैं। लेकिन अक्सर घरों में इडली बनाना झंझट भरा काम लगता है। कई महिलाएं इडली के बैटर में खमीर नहीं आने से परेशान होती है। ईनो (Eno) डालना इजी तो लगता है पर इससे इडली का स्वाद बिगड़ सकता है। फिर सवाल है कि कैसे इडली और ढोकले के बैटर में खमीर लाया जाए, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना ईनो मिलाए इडली और ढोकले के बैटर में खमीर ला सकते हैं।