कहते है रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। जी हां पानी के बिना सब कुछ अधूरा ही होता है। हमारा 70 प्रतिशत शरीर भी पानी से ही बना है, इसलिए बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने के लिए पानी पीया जाता है। लेकिन एक दिन में कितना पानी पीएं ये सवाल सालों से बरकरार है।