आमतौर पर हर कचौड़ी में उड़द दाल और अन्य दाल की मसालेदार स्टफिंग की जाती है। लेकिन, यहां हम मसाला कचौड़ी की बात कर रहे हैं, जिसमें हम सिर्फ ड्राय मसालों का मिश्रण तैयार कर स्टफ करते हैं। इसके लिए आप बस सौंफ, लाल मिर्च, खड़ी धनिया, जीरा, अजवाइन और ड्राय कोकोनट डालकर इन सब का मिश्रण बनाकर स्टफ कर इसकी कचौड़ी बना सकते हैं।