- Home
- Lifestyle
- Food
- Winter Special: सरसों ही नहीं ठंड में सेहत के लिए कमाल करते हैं ये 7 तरह के साग, आज ही करें ट्राय
Winter Special: सरसों ही नहीं ठंड में सेहत के लिए कमाल करते हैं ये 7 तरह के साग, आज ही करें ट्राय
- FB
- TW
- Linkdin
लौकी का नाम सुनते ही अक्सर बच्चों और बड़े भी मुंह बना लेते है, ऐसे में लौकी का साग बनाकर इसे अपने आहार में शामिल करना सबसे अच्छा तरीका है। इसे बनाने के लिए आप बस लौकी बॉयल कर पीस लें और सारसों की साग की तरह खूब सारा अदरक-लहुसन डालकर इसे छौका लगाएं।
चौलाई, जिसे अमरनाथ के पत्तों के रूप में भी जाना जाता है। आयरन, विटामिन ए और सी से भरपूर होता है। इसे मक्की की रोटी या परांठे के साथ परोसा जाता है। इसे बनाते वक्त इसमें कुछ सब्जियां मिला सकते हैं, जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है।
कश्मीरी साग बनाने के लिए आपको पालक, सरसों का तेल और सूखे मसालों की आवश्यकता होगी। सारी सामग्री प्रेशर कुकर में डालें और एक सीटी आने तक के बाद इसे पीसकर प्याज, अदरक-लहसुन के तड़का दें और रोटी के साथ गरमागरम परोसें।
यह ओडिशा की फेमस डिश में से एक है। इसे उड़द की दाल के पकौड़े और नारियल का उपयोग करके तैयार किया जाता है। इसे बनाने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है। आप इसे ज्यादा स्वाद देने के लिए इसे सूखी लाल मिर्च, कटा हुआ लहसुन और सरसों के साथ फ्राई कर सकते हैं।
सोया बीन कीमा और बथुआ के साथ एक मलाईदार दही की ग्रेवी में तैयार किया ये साग स्वाद के साथ सेहत के लिहाज से भी बहुत अच्छा है, क्योंकि बथुआ और दही आयरन, विटामिन ए और सी से भरपूर होता है। वहीं, सोयाबीन प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है, इसमें लेसीथिन पाया जाता है जो लीवर के लिए फायदेमंद है।
अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है, तो आप साग वाला चिकन इस ठंड के मौसम में जरूर ट्राय करें। इसे बनाने के लिए टमाटर की प्यूरी और पालक की ग्रेवी में कुछ चिकन डालें। अब इसमें लहसुन, हरी मिर्च और गरम मसाला डालें। गरमा गरम रोटी के ऊपर घी या मक्खन डालकर इस डिश को एंजॉय करें।
मंडी में जितनी भी प्रकार की भाजी आपको मिले, जैसे- पालक, बथुआ, मेथी, मूली की भाजी, चौलाई और अन्य भाजियों को मिलाकर आप एक बढ़िया साग बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Diwali 2021: दीपावली गुजिया-पपड़ी खाकर बजा ली है डाइट की बैंड, तो इस तरह 1 हफ्ते में बनें स्लिम-ट्रिम
relationship: प्लान करें अच्छी और कम खर्चे वाली डेट, जानिए कैसे