फूड डेस्क: भारत में लगभग हर इंसान चाय (Tea) पीता है। गली-नुक्कड़ से लेकर आप किसी के घर चले जाएं, तो स्वागत चाय से ही किया जाएगा। यहां कई तरह की चाय आपको मिल जाएगी। अदरक-इलायची से लेकर नींबू तक की चाय यहां पी जाती है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो चाय को स्वास्थ्य के लिए बुरा मानकर इससे परहेज करते हैं, क्योंकि इसमे चीनी होती है। आपको बता दें कि चाय पीने के कई सारे फायदे हैं जो शायद ही आप जानते होंगे। तो आइए आज हम आपको बताते हैं चाय पीने के फायदों (health benefits of tea) के बारे में और कैसे आपको हेल्दी चाय बनानी चाहिए...